comscore

Prince of Persia: The Sands of Time Remake की लीक में हुआ बड़ा खुलासा, गेम के पार्कौर और कॉम्बैट सिस्टम में होगा बदलाव

Prince of Persia: The Sands of Time Remake आखिर कैसा दिखेगा? क्या इसमें पुराने गेम जैसा मजा रहेगा या सब कुछ बदल चुका होगा? हाल ही में आई लीक ने कई बड़े बदलावों का खुलासा कर दिया है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 26, 2025, 11:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Prince of Persia: The Sands of Time के रीमेक को लेकर एक नया लीक सामने आया है। इस लीक में बताया गया है कि गेम में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। यह वही गेम है जो पहली बार 2003 में आया था, लेकिन अब इसे पूरी तरह नए और आधुनिक रूप में बनाया जा रहा है। नई जानकारी के मुताबिक, गेम के पार्कौर, कॉम्बैट सिस्टम और सिनेमैटिक सीन्स को काफी बेहतर और अलग तरीके से तैयार किया जा रहा है। यह लीक सबसे पहले Reddit यूजर u/siliconwolf13 को मिली। उन्हें YouTube पर एक वीडियो मिला, जिसमें अप्रैल 2024 में एक फोकस ग्रुप को दिखाया गया शुरुआती गेमप्ले था। वीडियो में साफ दिख रहा था कि डेवलपर्स गेम को नए मोशन कैप्चर, नए कटसीन और नए वॉइसओवर के साथ फिर से बना रहे हैं, ताकि खिलाड़ियों को पहले से ज्यादा रियल और मजेदार अनुभव मिल सके।

नई कास्टिंग के साथ मिलेगा Persian टच

लीक में यह भी खुलासा हुआ है कि गेम में प्रिंस और प्रिंसेस फराह दोनों के लिए नए एक्टर्स लिए गए हैं, खास बात यह है कि प्रिंस का चेहरा और बैकग्राउंड अब और ज्यादा Persian संस्कृति से मेल खाता है, जिससे कहानी में प्रामाणिकता बढ़ जाएगी। Ubisoft ने पहले भी कहा था कि रीमेक का मकसद सिर्फ ग्राफिक्स सुधारना नहीं, बल्कि गेम को और ज्यादा सांस्कृतिक रूप से सटीक बनाना है। कटसीन को फिर से शूट किया गया है और डायलॉग को भी नए कलाकारों के साथ रिकॉर्ड किया गया है। इससे यह साफ होता है कि कंपनी गेम को सिर्फ ‘रीमेक’ नहीं, बल्कि लगभग पूरी तरह ‘रीबिल्ड’ कर रही है।

फराह हुई और शक्तिशाली

2003 के गेम में प्रिंसेस फराह आपकी साथी तो थी, लेकिन अक्सर उसे बचाना पड़ता था। नए लीक में बताया गया है कि अब फराह पहले से कहीं ज्यादा शक्तिशाली होगी। वह खुद लड़ाई कर सकेगी, तीर-कमान से दुश्मनों को मार सकेगी और प्रिंस के साथ मिलकर को-ऑप अटैक भी करेगी। लीक रिपोर्ट्स में बताया गया कि अब खिलाड़ियों को उसे बचाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि एक छोटी सी निराशा यह है कि पहले अफवाह थी कि फराह इस रीमेक में प्लेएबल कैरेक्टर हो सकती है लेकिन लीक के अनुसार Ubisoft उसे NPC ही रखने वाला है। इसके अलावा गेम के पार्कौर और टाइम-रीवाइंड सिस्टम को भी और स्मूद और कनेक्टेड बनाया जा रहा है। कॉम्बैट में नए मूव्स, ज्यादा एक्रोबैटिक एक्शन और आधुनिक गेम्स जैसा सिनेमैटिक टच जोड़ा गया है।

कब आएगा गेम?

Prince of Persia: The Sands of Time Remake कई बार देरी का शिकार हो चुका है। Ubisoft ने पहले इसे जल्द लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में डेवलप का काम Ubisoft Montreal को दे दिया गया। कंपनी की नई अर्निंग्स रिपोर्ट के अनुसार, यह गेम अब मार्च 2026 से पहले रिलीज किया जाएगा। इसका मतलब है कि रीमेक अगले वित्तीय वर्ष में बाजार में आ सकता है। उम्मीद है कि Ubisoft आने वाले किसी बड़े गेमिंग इवेंट में इसका ट्रेलर या नया टीजर दिखा सकता है। यह गेम Ubisoft की बाकी बड़ी रिलीजों ‘Assassin’s Creed Shadows’ और ‘Anno 117: Pax Romana’ के साथ लॉन्च लाइनअप में शामिल है। पुराने खिलाड़ियों के लिए यह गेम nostalgia लेकर आएगा और नए खिलाड़ियों के लिए एक आधुनिक, बेहतर और रोमांचक अनुभव पेश करेगा।