Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 02, 2026, 05:51 PM (IST)
साल 2026 की शुरुआत PlayStation गेमर्स के लिए शानदार होने वाली है। Sony ने जनवरी महीने के लिए PlayStation Plus के फ्री गेम्स की घोषणा कर दी है, जो हर तरह के खिलाड़ियों को पसंद आ सकते हैं। इस बार रेसिंग का रोमांच है, एक क्लासिक प्लेटफॉर्मर का नया वर्जन है और दोस्तों के साथ खेलने के लिए एक मजेदार को-ऑप सर्वाइवल गेम भी शामिल है। 6 जनवरी से PS Plus सब्सक्राइबर इन तीनों गेम्स को बिल्कुल मुफ्त क्लेम कर सकते हैं। एक बार लाइब्रेरी में जोड़ने के बाद, जब तक सब्सक्रिप्शन एक्टिव रहेगा, आप इन्हें कभी भी खेल सकते हैं। आइए जानते हैं… और पढें: PlayStation Plus ने दिया बड़ा Surprise, 4 नवंबर से 1 दिसंबर तक इन फ्री गेम्स की होगी बरसात
जनवरी में सबसे पहले आने वाला गेम है Need for Speed Unbound, जो सिर्फ PlayStation 5 पर खेला जा सकेगा। यह गेम फेमस रेसिंग गेम्स की सीरीज का नया हिस्सा है। इसमें आप Street Racing का मजा ले सकते हैं और शहर के अलग-अलग रास्तों पर दौड़ सकते हैं। गेम में आपको छोटे रेस इवेंट्स, क्वालिफायर्स और बड़े रेस भी करने मिलेंगे। रेस के दौरान पुलिस का पीछा भी होता है, जिससे रेस और मजेदार और चुनौतीपूर्ण बन जाती है। आप अपनी कार को कस्टमाइज भी कर सकते हैं साथ ही रेस में कार को होने वाले नुकसान और पुलिस की स्ट्रेंथ को भी मैनेज करना होता है। गेम की कहानी स्ट्रीट रेसिंग की दुनिया पर आधारित है। इसमें फेमस रैपर A$AP Rocky भी दिखाई देंगे। यह गेम सिंगल-प्लेयर और ऑनलाइन मल्टीप्लेयर दोनों में खेला जा सकता है।
जनवरी की लाइनअप में तीसरा गेम है Core Keeper, यह गेम अंडरग्राउंड दुनिया पर सेट है, जिसमें आप रिसोर्स इकट्ठा करना, बेस बनाना और नई जगहों को एक्सप्लोर करते हैं। इसे अकेले भी खेला जा सकता है लेकिन यह ज्यादा मजेदार Co-Op मोड में है, जहां 8 खिलाड़ी एक ही दुनिया में साथ खेल सकते हैं।
जनवरी में एक और गेम है Disney Epic Mickey: Rebrushed, जो 2010 में Wii के लिए लॉन्च हुए गेम का रीमेक है। इस रीमेक में motion controls हटा दिए गए हैं और इसे अब साधारण कंट्रोलर से खेला जा सकता है, जिससे नया गेमर भी आसानी से खेल सके। इस गेम में आप Mickey Mouse की भूमिका निभाते हैं और डिज्नी के पुराने कैरेक्टर्स और दुनियाओं से प्रेरित जगहों में घूमते हैं। कहानी आगे बढ़ाने के लिए आपको पजल हल करने और प्लेटफॉर्मिंग सेक्शन्स पूरा करने होते हैं।
PlayStation Plus मेंबर अभी भी दिसंबर 2025 के गेम्स अपनी लाइब्रेरी में जोड़ सकते हैं। इसमें शामिल हैं… Lego Horizon Adventures, Killing Floor 3, The Outlast Trials, Synduality Echo of Ada और Neon White। इन सभी गेम्स को 5 जनवरी तक क्लेम किया जा सकता है, उसके बाद जनवरी के गेम्स लाइव हो जाएंगे।