comscore

PlayStation Holiday Sale इस तारीख से होगी शुरू, कंट्रोलर से लेकर फेमस गेम्स तक सब पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

PlayStation India ने भारतीय गेमर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। आने वाली Holiday Sale में PS5 कंट्रोलर, VR हेडसेट और फेमस PS5 व PS4 गेम्स पर भारी डिस्काउंट मिलने वाला है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 19, 2025, 05:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

PlayStation India ने भारतीय गेमर्स के लिए Holiday Sale की घोषणा कर दी है, जिसमें PS5 एक्सेसरीज और फेमस PS5 व PS4 गेम्स पर शानदार छूट दी जा रही है। यह सेल 23 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 5 जनवरी 2026 तक चलेगी। इस लिमिटेड-टाइम सेल का फायदा ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर्स से उठा सकते हैं। Amazon, Flipkart, Blinkit, Zepto जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के अलावा Croma, Reliance Digital, Vijay Sales, Sony Center और बाकी ऑथराइज्ड ऑफलाइन स्टोर्स पर भी ये ऑफर्स उपलब्ध होंगे।

PS5 एक्सेसरीज पर कितनी छूट मिल रही है और कौन-कौन से प्रोडक्ट शामिल हैं?

इस Holiday Sale में PS5 एक्सेसरीज पर खास डिस्काउंट दिया जा रहा है। DualSense वायरलेस कंट्रोलर पर सीधे 1,500 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 4,490 रुपये हो गई है। यह छूट अलग-अलग कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। वहीं Metallic Blue, Metallic Red, Silver और Chroma जैसे स्पेशल एडिशन कंट्रोलर्स भी डिस्काउंट के साथ 5,349 रुपये से शुरू हो रहे हैं। प्रो गेमर्स के लिए DualSense Edge वायरलेस कंट्रोलर अब 18,990 रुपये की जगह 15,990 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा Sony का PS VR2 हेडसेट पर 10,000 रुपये की भारी छूट मिल रही है और यह अब 34,999 रुपये में उपलब्ध है।

PS VR2, हेडसेट और बाकी ऑडियो डिवाइसेज पर क्या खास ऑफर्स हैं?

ऑडियो एक्सेसरीज पर भी PlayStation ने अच्छी डील्स दी हैं। Pulse Elite वायरलेस हेडसेट को 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि Pulse Explore वायरलेस ईयरबड्स की कीमत घटकर 9,990 रुपये रह गई है। इसके साथ ही PlayStation Portal Remote Player भी इस सेल का हिस्सा है, जो अब 16,990 रुपये में उपलब्ध है जो यूजर्स अपने PS5 एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह सेल सही समय साबित हो सकती है हालांकि कीमतें स्टॉक और रिटेलर के अनुसार थोड़ी बहुत अलग हो सकती हैं।

PS5 और PS4 गेम्स पर कौन-कौन से बड़े डिस्काउंट मिल रहे हैं?

PS5 और PS4 गेम्स पर मिलने वाली छूट भी गेमर्स को काफी शानदार है। Spider-Man 2, God of War Ragnarök, Gran Turismo 7, Ghost of Tsushima Director’s Cut और Ratchet and Clank: Rift Apart जैसे बड़े टाइटल्स अब 2,599 रुपये में उपलब्ध हैं। वहीं Horizon Zero Dawn Remastered, Uncharted: Legacy of Thieves Collection और Death Stranding Director’s Cut जैसे गेम्स की कीमत घटकर 1,599 रुपये हो गई है। The Last of Us Part 2 Remastered को 2,099 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Astro Bot, Stellar Blade और Horizon Forbidden West Complete Edition भी डिस्काउंट के साथ सेल में शामिल हैं।