PUBG New State Mobile (न्यू स्टेट मोबाइल) ने वेलेंटाइन डे के लिए ‘स्पेशल’ इन-गेम इवेंट की घोषणा की है। इवेंट को ‘टेक हार्ट, लव स्टेट’ नाम दिया गया है। यह इवेंट काफी समय तक गेम में लाइव कर दिया है। कंपनी के अनुसार, प्लेयर्स इस दौरान वेलेंटाइन डे के आसपास थीम वाले ‘रोमांचक’ फ्री आइटम के लिए क्लेम कर सकते हैं। इवेंट के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
New State Mobile Take Heart Event
फरवरी में मौसम का जश्न मनाते हुए न्यू स्टेट मोबाइल ने वैलेंटाइन डे के लिए एक नया स्पेशल इन-गेम इवेंट लॉन्च किया है। यह लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में 21 फरवरी, 2023 तक चलेगा। न्यू स्टेट मोबाइल के टास्क में भाग ले सकते हैं और डैली आधार पर ‘रोमांचक’ आइटम पा सकते हैं।
इवेंट में मिलेंगे ये रिवॉर्ड
डेवलपर के अनुसार, ये आइटम प्यार और एकजुटता के विषय पर केंद्रित हैं। एक बार क्लेम करने के बाद उन्हें प्लेयर की इंवेटरी में जुड़ जाते हैं। इन-गेम रिवॉर्ड में कपल आउटफिट, थीम वाले वेपन की स्किन और ‘गारंटी’ वाले आइटम शामिल हैं।
कैसे पाएं रिवॉर्ड?
- इन डिजिटल फ्रीबीज की दौड़ में शामिल होने के लिए प्लेयर्स को इवेंट सेक्शन के तहत टेक हार्ट, न्यू स्टेट पेज पर जाना होगा।
- सेक्शन में प्लेयर्स को विभिन्न टास्क दिखाई देंगे। इन्हें डैली लॉगिन, एक दोस्त के साथ चिकन डिनर जीतना, इन-गेम कनेक्शनों को गिफ्ट भेजना, ड्रेसिंग रूम लाइक कलेक्ट करना और बहुत कुछ शामिल है।
- हर एक मिशन पूरा करने पर प्लेयर्स को पॉइंट मिलेंगे। इन पॉइंट्स के जरिए गेमर्स रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर पाएंगे।
कितने पॉइंट पर मिलेगा क्या रिवॉर्ड?
- तीन पॉइंट्स पर Love of New State ‘LO’ Tshirt दिया जाएगा।
- सात पॉइंट पर Love of New State ‘VE’ Tshirt मिलेगी।
- 15 पॉइंट्स पर Love of New State Pink Tshirt दी जाएगी।
- 20 पॉइंट्स पर Royale Chest V2 के साथ Ghatotkacha, Ringtail Monkey outfits और आइटम दिए जाएंगे।
- 30 पॉइंट्स पर Love of New State AKM स्किन मिलेगी।
37 पॉइंट्स पर Love of New State SLR स्किन मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।