Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Feb 04, 2023, 05:04 PM (IST)
PUBG New State Mobile (न्यू स्टेट मोबाइल) ने वेलेंटाइन डे के लिए ‘स्पेशल’ इन-गेम इवेंट की घोषणा की है। इवेंट को ‘टेक हार्ट, लव स्टेट’ नाम दिया गया है। यह इवेंट काफी समय तक गेम में लाइव कर दिया है। कंपनी के अनुसार, प्लेयर्स इस दौरान वेलेंटाइन डे के आसपास थीम वाले ‘रोमांचक’ फ्री आइटम के लिए क्लेम कर सकते हैं। इवेंट के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: New State Mobile का नया अपडेट, गेम में हुए ये बड़े बदलाव
फरवरी में मौसम का जश्न मनाते हुए न्यू स्टेट मोबाइल ने वैलेंटाइन डे के लिए एक नया स्पेशल इन-गेम इवेंट लॉन्च किया है। यह लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में 21 फरवरी, 2023 तक चलेगा। न्यू स्टेट मोबाइल के टास्क में भाग ले सकते हैं और डैली आधार पर ‘रोमांचक’ आइटम पा सकते हैं। और पढें: PUBG New State Mobile का Akinta मैप हुआ बड़ा, जुड़े नए लोकेशन
डेवलपर के अनुसार, ये आइटम प्यार और एकजुटता के विषय पर केंद्रित हैं। एक बार क्लेम करने के बाद उन्हें प्लेयर की इंवेटरी में जुड़ जाते हैं। इन-गेम रिवॉर्ड में कपल आउटफिट, थीम वाले वेपन की स्किन और ‘गारंटी’ वाले आइटम शामिल हैं।