
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 10, 2025, 12:39 PM (IST)
Netflix games on TV
Netflix अब सिर्फ फिल्मों और वेब सीरीज तक सीमित नहीं रहा। कंपनी ने अब अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए अब स्मार्ट TV पर भी वीडियो गेम खेले जा सकते हैं, पहले Netflix पर गेम्स केवल मोबाइल डिवाइस तक सीमित थे लेकिन अब कंपनी ने इन्हें TV ऐप में भी जोड़ दिया है। यूजर्स को बस अपने Netflix TV App के Games Tab में जाना होगा, जहां से वे कई दिलचस्प गेम्स चुनकर खेल सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इन गेम्स को खेलने के लिए अलग गेम कंट्रोलर की जरूरत नहीं है आप अपने स्मार्टफोन को ही कंट्रोलर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
Netflix के नए अपडेट के साथ अब यूजर्स Pictionary: Game Night, Boggle Party, Tetris Time Warp, Lego Party और Party Crashers: Fool Your Friends जैसे गेम्स का मजा ले सकते हैं। ये सभी गेम्स मल्टीप्लेयर सपोर्ट करते हैं, यानी आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ मिलकर खेल सकते हैं, जैसे Boggle Party में आठ लोग तक एक साथ खेल सकते हैं, जिसमें आपको एक बिखरे हुए अक्षरों के ग्रिड में शब्द ढूंढने होते हैं। वहीं Lego Party में मिनी गेम्स और गोल्ड हंट जैसी मजेदार चुनौतियां दी गई हैं।
Pictionary: Game Night एक क्लासिक ड्रॉइंग गेम है, जिसमें खिलाड़ी एक शब्द का चित्र बनाते हैं और बाकी लोगों को उसे पहचानना होता है। Tetris Time Warp में खिलाड़ियों को टाइम ट्रैवल का अनुभव मिलेगा, जहां वे पुराने और नए जमाने के टेट्रिस के साथ खेल सकते हैं। वहीं Party Crashers: Fool Your Friends में खिलाड़ियों को यह पहचानना होता है कि कौन झूठ बोल रहा है यानी यह गेम थोड़ा ट्रिक और मस्ती दोनों का मिश्रण है। इन सभी गेम्स को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये ग्रुप फन के लिए परफेक्ट साबित हों।
Netflix पिछले चार सालों से गेमिंग के क्षेत्र में काम कर रहा है। शुरुआत में इसके गेम्स सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध थे लेकिन अब कंपनी ने TV प्लेटफॉर्म पर भी गेमिंग की दुनिया खोल दी है। 2023 में Netflix ने Netflix Game Controller App लॉन्च किया था, जिससे iPhone यूजर्स अपने फोन को कंट्रोलर की तरह इस्तेमाल कर सकते थे। अब वही सुविधा सीधे स्मार्ट TV ऐप में आ गई है। Netflix का यह कदम कंपनी की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत वह सिर्फ वीडियो कंटेंट प्लेटफॉर्म से आगे बढ़कर एक इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बनना चाहती है। आने वाले समय में Netflix अपने गेम्स की लिस्ट और भी बढ़ाने की योजना बना रहा है, ताकि यूजर्स को फिल्मों के साथ-साथ मनोरंजन का एक नया अनुभव मिल सके।