17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Microsoft Xbox 360: माइक्रोसॉफ्ट का गेमिंग स्टोर हो रहा बंद, जानें आप पर क्या पड़ेगा असर

Microsoft Xbox 360 ऑनलाइन स्टोर बंद होने वाला है। कंपनी इसकी जगह नई नया स्टोर ला सकती है, जिसमें नए गेम्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, नए गेमिंग कंसोल को भी पेश किए जाने की उम्मीद है।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 18, 2023, 05:02 PM IST

microsoft

Story Highlights

  • माइक्रोसॉफ्ट ने Microsoft Xbox 360 ऑनलाइन स्टोर बंद करने का ऐलान कर दिया है।
  • ऑनलाइन स्टोर बंद होने के साथ 220 गेम्स भी प्लेटफॉर्म से हट जाएंगे।
  • कंपनी ने हाल ही में स्ट्राइक सिस्टम को पेश किया था।

Microsoft Xbox 360 ऑनलाइन स्टोर से जुड़ी बड़ी खबर आई है। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने इस ऑनलाइन गेमिंग स्टोर को बंद करने का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी इसकी जगह नया स्टोर ला सकती है, जिसमें गेमर्स को नए गेमिंग कंसोल के साथ नए गेम्स मिल सकते हैं। साथ ही, नई सर्विस को भी पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स 360 स्टोर को 2005 में लॉन्च किया गया था।

इस दिन बंद होगा ऑनलाइन स्टोर

कंपनी के मुताबिक, Microsoft Xbox 360 ऑनलाइन स्टोर 29 जुलाई 2024 को बंद हो जाएगा। गेमर्स अगले साल से नए गेम्स को नहीं खरीद पाएंगे और न ही उन्होंने गेम्स डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। इससे संकेत मिल रहा है कि गेमर्स पुराने गेम्स खेल पाएंगे और उन्हें सेवाएं मिलती रहेंगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।

अभी खेल सकते हैं गेम

माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि गेमर्स वर्तमान में Microsoft Xbox 360 ऑनलाइन स्टोर से गेम खरीद कर खेल सकते हैं। हालांकि, वह अगले साल से ऐसा नहीं कर पाएंगे।

कंपनी ने आगे कहा कि टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है, इसलिए हम लगातार काम कर रहे हैं, जिससे गेमर्स को अभी और भविष्य में बेहतर सुविधाएं मिलें।

हट जाएंगे 220 से ज्यादा गेम

VGC की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट 360 ऑनलाइन स्टोर बंद होने के साथ 220 से अधिक गेम्स भी प्लेटफॉर्म से हट जाएंगे, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट की ओर से अभी तक गेम्स के प्लेटफॉर्म से हटने को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

2016 में बंद हुआ Xbox 360 का प्रोडक्शन

साल 2016 में माइक्रोसॉफ्ट ने Xbox 360 के प्रोडक्शन को बंद किया था। कुछ समय बाद Xbox Game Pass गेमिंग सर्विस को लॉन्च किया, जिसे गेमिंग कंसोल और विंडोज प्लेटफॉर्म पर एक्सेस किया जा सकता है।

TRENDING NOW

स्ट्राइक सिस्टम किया पेश

टेक जाइंट माइक्रोसॉफ्ट ने गेमिंग के दौरान गेमर्स के अग्रेसिव स्वभाव को कम करने के लिए हाल ही में स्ट्राइक सिस्टम को पेश किया था। इस सिस्टम के तहत उन गेमर्स पर कुछ समय के लिए बैन लगाया जाता है, जो ऑनलाइन गेमिंग के दौरान अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करते हैं और जो गेमिंग के दौरान अन्य गेमर्स को परेशान करते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language