comscore

Microsoft ने Xbox Controller के एनवायरमेंट फ्रेंडली स्पेशल एडिशन को किया पेश, जानें कीमत

Microsoft ने Xbox Controller के स्पेशल एडिशन को शोकेस किया है। इसकी बॉडी में रिसाइकल प्लास्टिक, CDs और वॉटर जग का उपयोग किया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 05, 2023, 05:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Microsoft ने Xbox Controller का स्पेशल एडिशन पेश किया है।
  • इस कंट्रोलर की बॉडी में रिसाइकल प्लास्टिक और सीडी का उपयोग किया गया है।
  • इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टेक्नोलॉजी कंपनी Microsoft ने एक्सबॉक्स कंट्रोलर के स्पेशल एडिशन को पेश किया है। यह कंट्रोलर एनवायरमेंट फ्रेंडली है। इसकी बॉडी में रिसाइकल प्लास्टिक, CDs और वॉटर जग का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे खासतौर पर पृथ्वी दिवस (Earth Day 2023) को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

बॉडी में रिसाइकल प्लास्टिक का हुआ इस्तेमाल

कंपनी के ऑफिशियल ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, इस स्पेशल एडिशन कंट्रोलर की बॉडी को गाड़ियों की हेडलाइट कवर, प्लास्टिक, वॉटर जग और सीडी आदि को मिलाकर बनाया गया है। इसको अर्थ टोन कलर दिया गया है। कंपनी ने आगे बताया कि इससे फायदा ये होगा कि हम अगली पीढ़ी के कंट्रोलर को बनाने में इसके रॉ मटेरियल का इस्तेमाल कर सकेंगे।

कंट्रोलर को मिला नेचर से जुड़ा डिजाइन

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, कंट्रोलर में एक्सबॉक्स बटन, डी-पैड और फ्रंट केस का कलर lichen ऑर्गेनिज्म से इंस्पायर्ड है, जो Pacific Northwest फॉरेस्ट में पाया जाता है। वहीं, इस डिवाइस के बंपर, ट्रिगर और साइड ग्रिप एरिया को टोपोग्राफिक टेक्सचर पैटर्न दिया गया है।

दमदार बैटरी से है लैस

कंपनी का स्पेशल एडिशन एक्सबॉक्स कंट्रोलर Rechargeable बैटरी से लैस है, जो फुल चार्ज में 30 घंटे तक चलती है। यह डिवाइस एक्सबॉक्स, एक्सबॉक्स सीरीज एक्स, एक्सबॉक्स सीरीज एस, विंडोज 10, विंडोज 11, एंड्रॉइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कितनी है कीमत और कब होगा लॉन्च

माइक्रोसॉफ्ट के नए एक्सबॉक्स कंट्रोलर की कीमत 84 डॉलर यानी करीब 6,970 रुपये रखी गई है और इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि, इसे आधिकारिक तौर पर 18 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।

आपको बता दें कि टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इस समय Xbox के लिए किफायती एक्सपेंडेबल स्टोरेज ऑप्शन को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। अब तक आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो 1TB एक्सपेंशन कार्ड को बेस्ट बाय पर स्पॉट किया गया है, जहां इसकी कीमत 179 डॉलर है।

हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज चिप की लॉन्चिंग को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।