Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 24, 2023, 04:55 PM (IST)
Microsoft ने गेमिंग मार्केट में बढ़ते कॉम्टिशन को ध्यान में रखते हुए Xbox Elite Wireless Controller Series 2 यूथ एडिशन को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह कंट्रोलर आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें कस्टामाइजेशन की सुविधा के साथ-साथ कई काम के बटन दिए गए हैं। कंपनी का कहना है इस कंट्रोलर से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और उन्हें इसके जरिए गेम खेलने में भी बहुत मजा आएगा। और पढें: Windows 10 और 11 यूज करने वालों के लिए चेतावनी, CERT-In ने जारी किया अलर्ट, तुरंत करना होगा ये काम
नए कंट्रोलर का D-Pad और जॉयस्टिक काफी स्मूथ है। इनमें मैग्नेटिक अटैचमेंट स्ट्रक्चर का उपयोग किया गया है। इसके अलावा, कंट्रोलर में तीन एडजस्टेबल ट्रिगर ट्रेवल सेटिंग दी गई हैं, जिससे यूजर्स का गेमिंग अनुभव बेहतर होगा। और पढें: Microsoft CEO Satya Nadella का बड़ा बयान, सिर्फ पढ़ाई से नौकरी नहीं बचेगी, ये क्वालिटी भी सीखना है जरूरी
उदाहरण के तौर पर अगर यूजर तेज-तर्रार FPS गेम खेल रहे हैं, तो वह रिमोट में मौजूद शॉर्ट ट्रेवल ऑप्शन को चुनें। जबकि लॉन्ग ट्रेवल ऑप्शन रेसिंग गेम के लिए एकदम ठीक रहेगा। इससे यूजर आसानी से गेम में कार या बाइक को कंट्रोल कर सकेंगे। और पढें: Windows 11 यूजर्स के लिए बड़ी खबर, लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड ऑप्शन नहीं दिख रहा, Microsoft ने बताई वजह
माइक्रोसॉफ्ट ने नए गेम रिमोट में रिचार्जेबल पावरफुल बैटरी दी है, जो फुल चार्ज में 40 घंटे तक काम करने में सक्षम है। इस लेटेस्ट कंट्रोलर को Xbox, कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है।
कंपनी ने Xbox Elite Wireless Controller Series 2 Youth Edition की कीमत 999 चीनी युआन (लगभग 11,873 रुपये) रखी है। यह गैजेट ब्लू, रेड और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। हालांकि, इस नए गेमिंग रिमोट की अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक ब्रांड माइक्रोसॉफ्ट ने इस महीने की शुरुआत में एनवायरमेंट फ्रेंडली कंट्रोलर को लॉन्च किया था। इस गेमिंग रिमोट की बॉडी में गाड़ियों के हेडलाइट कवर, प्लास्टिक, रिसाइकल प्लास्टिक बैग, CDs और वॉटर जग का इस्तेमाल किया गया है। खास बात यह है इस कंट्रोलर की बॉडी का दोबारा नई पीढ़ी के कंट्रोलर बनाने में उपयोग किया जा सकेगा।
अब डिजाइन की बात करें, तो कंट्रोलर का डिजाइन और कलर lichen ऑर्गेनिज्म से इंस्पायर्ड है। इसके बंपर, ट्रिगर और साइड ग्रिप होल्डर पर टोपोग्राफिक टेक्सचर पैटर्न दिया गया है। इसकी कीमत 84 डॉलर यानी करीब 6,970 रुपये रखी गई है। फिलहाल, यह प्रोडक्ट भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।