
SuperGaming ने अपने बैटल रॉयल गेम Indus के लिए तीसरी कम्युनिटी प्लेटेस्ट की घोषणा की है। पुणे बेस्ड गेम डेवलपर के इस फ्यूचिरिस्टिक बैटल रॉयल गेम का इन-पर्सन इवेंट 25 फरवरी को आयोजिक किया जाएगा। इसमें केवल 50 लकी प्लेयर्स को एंट्री मिलेगी। भारतीय डेवलपर द्वारा डिजाइन किए गए इस अपकमिंग बैटल रॉयल गेम को Android पर 1 मिलियन यानी 10 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन मिल चुका है। जल्द ही यह बैटल रॉयल गेम लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी इसका फर्स्ड बिल्ड रिलीज करेगी। बीटा टेस्टर द्वारा फीडबैक मिलने के बाद इसका फुल फ्लेज्ड वर्जन लॉन्च किया जाएगा।
SuperGaming के CEO रॉबी जॉन ने तीसरी कम्युनिटी प्लेटेस्ट की घोषणा करते हुए कहा कि हमारे पिछले प्लेटेस्ट में प्लेयर्स द्वारा कई महत्वपूर्ण फीडबैक मिले हैं अब हम देखना चाहते हैं कि देश के हार्ड कोर बैटल रॉयल प्लेयर्स इस गेम के बारे में क्या सोचते हैं। पिछले साल बेंगलुरू में आयोजित कम्युनिटी प्लेटेस्ट में 250 प्लेयर्स ने भाग लिया था। इस बार Indus के लिए एक और मेड इन इंडिया बैटल रॉयल गेम Scarfall 2.0 के साथ साझेदारी की गई है। ऐसे में प्लेयर्स को दो अलग-अलग बैटल रॉयल गेम का प्लेटेस्ट करना होगा।
गेम डेवलपर SuperGaming ने दावा किया है कि पिछले प्लेटेस्ट के दौरान मिले फीडबैक के आधार पर बैटल रॉयल गेम Indus में कुछ महत्वपूर्ण इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं। इसके लिए नई स्किन, वेपन, मैप्स और मिनी मैप्स के साथ-साथ कस्टमाइजेबल कंट्रोल्स और स्लाइड फीचर को बेहतर किया गया है। गेम का लेटेस्ट वर्जन गेम के दौरान प्लेयर्स को वेपन टेस्टिंग फैसिलिटी उपलब्ध कराएगा। जैसे ही प्लेयर्स गेम के आईलैंड मैप विरलोक में एंटर करेंगे वो रैंडम फायर आर्म्स को टेस्ट कर पाएंगे।
हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि मैप का यह एरिया मैच शुरू होने से पहले प्लेयर्स एक्सेस कर पाएंगे या नहीं? पहले सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Indus बैटल रॉयल गेम में बॉट्स या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले दुश्मन को इंटिग्रेट किया जाएगा। इस गेम को प्लेटेस्ट करने के लिए प्लेयर्स गेम के कम्युनिटी पेज से रजिस्टर करा सकेंगे। वहीं, इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन Google Play Store पर शुरू हो चुका है। गेम लॉन्च होने से पहले प्लेयर्स इसके लिए प्री-रजिस्टर करा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language