Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 24, 2023, 01:34 PM (IST)
BGMI A3 Royale Pass: Krafton के बैटल रॉयल गेम बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के लिए हाल ही में नया A3 Royale Pass: Freaky Fiesta आया है। इस पास के लिए प्लेयर्स को इन गेम करेंसी UC खर्च करना पड़ता है। फिलहाल प्लेयर्स के पास इसे फ्री में पाने का मौका है। Krafton ने इसके लिए एक कॉन्टेस्ट यानी प्रतियोगिता चलाई है। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर प्लेयर्स इस रॉयल पास को फ्री में प्राप्त कर सकेंगे। आइए, जानते हैं इस प्रतियोगिता के बारे में… और पढें: BGMI 4.2 Update: Primewood Genesis इवेंट में कैसे भाग लें, इनाम में iQOO 15 से लेकर ये चीजें शामिल
BGMI की यह प्रतियोगिता 26 नवंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी। #WearYourCred नाम से चलाए जा रहे इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए प्लेयर्स को नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। और पढें: BGMI 4.2 Update: गेमर्स के लिए आया खास अपडेट, ऐसे करें Download
– सबसे पहले प्लेयर्स को BGMI के आधारिक इंस्टाग्राम हैंडल को फॉलो करना होगा।
– इसके बाद दिए गए पजल यानी पहेली वाले पोस्ट को सही ऑर्डर में सेव करके इसे हल करना होगा।
– फिर स्क्रीनशॉट लेकर अपने इंस्टाग्राम आईडी से उसे #WearYourCred हैशटैग के साथ पोस्ट करना होगा।
– इसके बाद दिए गए गूगल फॉर्म में इंस्टाग्राम पोस्ट का लिंक, अपना नाम और BGMI ID भरना होगा।
इनमें से 250 लकी पार्टिशिपेंट को इनाम के तौर पर फ्री में BGMI A3 Royale Pass: Freaky Fiesta मिल जाएगा। और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips
View this post on Instagram
जिन 250 प्लेयर्स को यह पास मिलेगा, वो ऊपर दिए गए आइटम्स को अलग-अलग रैंक के हिसाब से अपने गेम में प्राप्त कर सकेंगे।