Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 03, 2023, 01:40 PM (IST)
Skyesports BGMI Championship 5.0 का LAN Finale आज यानी 3 नवंबर से 5 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इस ई-स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के कोरमंगला इंडोर स्टेडियम में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इन 16 फाइनलिस्ट्स के बीच कुल 18 मुकाबले खेले जाएंगें। इनमें से 5 स्क्वॉड को डायरेक्ट फाइनल्स में भेजा गया, जबकि 11 टीम को हाल में आयोजित सेमीफाइनल चैम्पियनशिप के जरिए चुना गया है। Krafton के बैटल रॉयल गेम BGMI के लिए हाल ही में सबसे बड़े ई-स्पोर्ट्स टूर्नीमेंट BGIS 2023 का आयोजन किया गया था, जिसका प्राइज पूल 2 करोड़ रुपये का था। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
BGMI फैंस जो बेंगलुरू में रहते हैं, इस चैम्पियनशिप को स्टेडियम जाकर देख सकते हैं। वहीं, इसके फिनाले को एक्सक्लूसिविली Skyesports Loco OTT प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। 3 नवंबर दिन के 1 बजे से इसे ऑनलाइन देखा जाएगा। हर दिन 6 मैच आयोजित किए जाएंगे। हर मैच अलग-अलग मैप पर खेला जाएगा। आइए, जानते हैं इसके बारे में… और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
– पहला मैच- Erangel
– दूसरा मैच- Miramar
– तीसरा मैच- Sanhok
– चौथा मैच- Vikendi
– पांचवां मैच- Moramar
– छठा मैच- Erangel और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
Skyesports BGMI Championship 5.0 के लिए 1 करोड़ रुपये कैश का प्राइज पूल रखा गया है। विजेता टीम को ट्राफी के साथ-साथ सबसे ज्यादा इनामी राशि दी जाएगी। वहीं, फाइनल्स में खेलने वाली अन्य सभी टीम में इस राशि को बांटा जाएगा। इस चैम्पियनशिप के लिए ओपन क्वालिफायर अक्टूबर 2023 की शुरुआत में आयोजित किया गया था। इस क्वालिफायर में 24 टीम ने हिस्सा लिया था। 14 और 15 अक्टूबर को आयोजित हुए इस क्वालिफायर के बाद 17 से 21 अक्टूबर के बीच सेमीफाइनल खेला गया, जिसमें 16 फाइनलिस्ट को आज के लिए चुना गया। इसके लिए 25 लाख रुपये का प्राइज पूल रखा गया था।