Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 05, 2025, 11:23 AM (IST)
Free Fire Max में EVO Vault इवेंट के साथ-साथ अक्टूबर 2025 के लिए Evo Access पास भी रिलीज हो चुका है। इस पास के जरिए आप महीनेभर इवो गन स्किन का फ्री एक्सेस पा सकते हैं। सिर्फ Evo Gun Skins ही नहीं बल्कि इस पास में Pet Pack, Character Pack व Special Chat Bubble जैसे आइटम्स का भी फ्री एक्सेस मिलता है। इस महीने आपको गेम में MP40- Predatory Cobra Evo Gun Skin जैसी प्रीमियम गन स्किन का फ्री एक्सेस मिलने वाला है। पास की बात करें, तो गेम डेवलपर कंपनी Evo Access के लिए 3 तरह की वैलिडिटी वाले पास लेकर आती है, जिसमें 3 दिन, 7 दिन व 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Divergent Fist और Loot Box-Cathy मिल रहा फ्री, लाइव हुआ नया इवेंट
Free Fire Max में Evo Access पास के जरिए प्लेयर्स को प्रीमियम Evo Gun Skin के साथ-साथ अन्य फ्री आइटम्स का एक्सेस मिलता है। गेम डेवलपर कंपनी हर महीने अलग इवो एक्सेस पास रिलीज करती है। अक्टूबर 2025 महीने के लिए नया Evo Access पास रिलीज हो गया है। इस पास के जरिए इस महीने प्लेयर्स को MP40- Predatory Cobra Evo Gun Skin और G18 Ultimate Achiever Evo Gun Skin फ्री मिल रही है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम
फ्री फायर मैक्स गेम में MP40- Predatory Cobra Evo Gun Skin को फ्री पाने के लिए आपको अक्टूबर के लिए जारी Evo Access Pass खरीदना होगा। यह पास महीनेभर लाइव रहने वाला है। जैसे कि हमने बताया कंपनी 3 तरह की वैलिडिटी वाले पास लेकर आती है। और पढें: Free Fire Max में Relay Mart इवेंट की एंट्री, Megumi Fushiguro Bundle पाने का मौका
3 दिन की वैलिडिटी वाले पास की कीमत 139 डायमंड्स है, जिसके लिए आपको 70 रुपये खर्च करने होंगे।
7 दिन की वैलिडिटी वाले पास की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसके लिए आपको 100 रुपये खर्च करने होंगे।
30 दिन की वैलिडिटी वाले पास की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसके लिए आपको 290 रुपये खर्च करने होंगे।
1. MP40- Predatory Cobra Evo Gun Skin
2. G18- Ultimate Achiever Evo Gun Skin
3. Free Pet Pack
4. Special Chat Bubble
5. Free Character Pack
6. 100+ Friend Slots
7. Extra Outfit Slot