comscore

GTA 6 की रिलीज फिर से टली, अब इस तारीख को होगा लॉन्च

Rockstar Games ने फिर से अपने सबसे ज्यादा इंतजार किए जा रहे गेम Grand Theft Auto 6 (GTA 6) की रिलीज डेट बदल दी है। अब यह गेम 19 नवंबर 2026 को आएगा, जबकि पहले इसे 26 मई 2026 को लॉन्च होना था। यह

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 07, 2025, 12:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Rockstar Games ने फिर से अपने सबसे ज्यादा इंतजार किए जा रहे गेम Grand Theft Auto 6 (GTA 6) की रिलीज डेट बदल दी है। अब यह गेम 19 नवंबर 2026 को आएगा, जबकि पहले इसे 26 मई 2026 को लॉन्च होना था। यह दूसरी बार है जब गेम की रिलीज टली है, जिससे फैन्स काफी निराश हैं। कंपनी का कहना है कि उन्हें गेम को और बेहतर और शानदार बनाने के लिए थोड़ा और समय चाहिए। Rockstar ने खिलाड़ियों से माफी मांगते हुए कहा कि इंतजार भले ही लंबा हो गया है, लेकिन जब गेम आएगा तो अनुभव कमाल का होगा।

Rockstar को गेम पूरा करने में और वक्त क्यों चाहिए?

Rockstar Games ने कहा है कि आने वाले छह महीनों में वे गेम के ग्राफिक्स, परफॉर्मेंस और छोटी-छोटी डिटेल्स को और बेहतर बनाएंगे। उनका कहना है कि GTA 6 अब तक का सबसे बड़ा और बेहतरीन ओपन-वर्ल्ड गेम होगा। स्टूडियो ने यह भी कहा कि वे खिलाड़ियों के धैर्य और सपोर्ट की बहुत इज्जत करते हैं। GTA सीरीज की इतनी ज्यादा लोकप्रियता को देखते हुए Rockstar कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता क्योंकि वो गेम को उसी क्वालिटी लेवल पर लाना चाहते हैं, जिसकी उम्मीद दुनिया भर के फैन्स कर रहे हैं।

फैंस को GTA 6 से इतनी उम्मीदें क्यों हैं?

GTA 6 का इंतजार खिलाड़ियों को पिछले एक दशक से है क्योंकि GTA 5 साल 2013 में रिलीज हुआ था। दिसंबर 2023 में आए पहले ट्रेलर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था, जिसे अब तक 268 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके बाद मई 2024 में दूसरा ट्रेलर आया, जिसमें गेम के दूसरे मुख्य किरदार Jason और Vice City की दुनिया को दिखाया गया। इस ट्रेलर ने भी 137 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोरे। अब उम्मीद की जा रही है कि Rockstar जल्द ही एक नया ट्रेलर रिलीज करेगा जिसमें गेमप्ले का पता लग सकता है।

क्या GTA 6 की देरी से बाकी गेम्स पर असर पड़ेगा?

GTA 6 की देरी सिर्फ इसके फैंस के लिए नहीं, बल्कि पूरी गेमिंग इंडस्ट्री के लिए भी बड़ा झटका है। इतने बड़े गेम की रिलीज के आसपास कोई और स्टूडियो अपना गेम लॉन्च करने की हिम्मत नहीं करता। इसी कारण Marvel’s Wolverine जैसे बड़े गेम्स की लॉन्च डेट भी आगे बढ़ सकती है। यह गेम भी फॉल 2026 में आने वाला था लेकिन अब संभव है कि इसे 2027 तक टाल दिया जाए। Rockstar ने पहले कहा था कि GTA 6 इतिहास का सबसे बड़ा गेम लॉन्च होगा और अब इस ऐतिहासिक पल के लिए इंतजार थोड़ा और लंबा हो गया है। GTA 6 को PS5 और Xbox Series X/S पर 19 नवंबर 2026 को रिलीज किया जाएगा।

क्यों निकाले गए Rockstar Games के 30 से ज्यादा कर्मचारी?

Rockstar Games ने हाल ही में अपने UK और Canada ऑफिस से 30 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया है। कंपनी का कहना है कि ये लोग GTA 6 से जुड़ी सीक्रेट जानकारी लीक कर रहे थे लेकिन यूनियन (IWGB) का आरोप है कि Rockstar असल में उन कर्मचारियों को निकाल रही है जो यूनियन बनाने की कोशिश कर रहे थे, यानी यह ‘union busting’ है। Rockstar ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि यह कार्रवाई केवल कंपनी की पॉलिसी तोड़ने वालों के खिलाफ थी, यूनियन से जुड़ी नहीं। इससे पहले 2022 में भी GTA 6 की बड़ी लीक हुई थी, जिसके बाद कंपनी ने सिक्योरिटी सख्त कर दी थी।