18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Online Gaming: भारत में बैन होंगे ये 3 तरह के गेम, सरकार ने अपनाया सख्त रुख

ऑनलाइन गेम से जुड़ी शिकायतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। यही वजह है अब सरकार देश में 3 तरह के गेम को बैन करने वाली है। इनके बारे में जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 12, 2023, 06:44 PM IST

online games

Story Highlights

  • तेजी से बढ़ रही हैं ऑनलाइन गेम की शिकायतें।
  • इन शिकायतों को ध्यान में रखकर सरकार देश में 3 प्रकार के गेम बैन करने वाली है।
  • केंद्र सरकार ने अप्रैल में ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े नियम जारी किए थे।

ऑनलाइन गेम (Online Game) के खिलाफ शिकायतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिन पहले गेम की लत की वजह से कुछ बच्चों ने अपने आप को नुकसान पहुंचाया था। हाल ही में ऑनलाइन गेम के जरिए धर्म परिवर्तन की एक घटना सामन आई। यही कारण है कि अब केंद्र सरकार सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है।

इन तीन तरह के गेम पर लगेगा बैन

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने ANI को बताया कि सरकार ने ऑनलाइन गेम के खिलाफ ब्लू प्रिंट तैयार किया है। इसमें नए नियमों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने आगे यह भी बताया कि देश में तीन तरह के गेम पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

1. सट्टेबाजी वाले गेम पर लगेगा प्रतिबंध।
2. लत लगने वाले गेम को किया जाएगा बैन।
3. देश की सुरक्षा और लोगों को नुकसान पहुंचाने वाले गेम पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अभी तक उन पैरामीटर की जानकारी साझा नहीं है, जिनका इस्तेमाल ऊपर बताई गई तीन कैटेगरी के गेम्स को पहचानने के लिए किया जाएगा। उम्मीद है कि सरकार आने वाले दिनों में ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ा बड़ा ऐलान कर सकती है।

अप्रैल में जारी किए नियम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस साल अप्रैल में ऑनलाइन गेमिंग को सुरक्षित बनाने के लिए नए नियम पेश किए थे। साथ ही, सेल्फ-रेग्यूलेटरी ऑर्गेनाइजेशन यानी SRO को गेम मॉनिटर करने की जिम्मेदारी दी थी।

ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े नियम

नए नियमों के अनुसार, इसके लिए गेम डेवलपर को गेम रिलीज करने के लिए SRO की अनुमति लेनी होगी। साथ ही, गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों को सुनिश्चित करना होगा कि उन गेम्स को प्लेटफॉर्म पर जगह न दी जाए, जिनसे लोगों को नुकसान पहुंच सकता है।

उन गेम्स का प्रमोशन नहीं किया जाएगा, जिन्हें SRO से परमिशन नहीं मिली है। यही नहीं गेमिंग प्लेटफॉर्म पर सरकार से जुड़ी गलत जानकारी पब्लिश की जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

TRENDING NOW

पिछले साल बैन हुआ BGMI

केंद्र सरकार ने पिछले साल बैटल रॉयल गेम BGMI को बैन किया था। इस गेम पर IT Act 69A नियम का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। हालांकि, अब इस गेम से प्रतिबंध हटा दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language