Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 02, 2024, 11:29 AM (IST)
Free Fire MAX में एक यूनिक वॉल लक रॉयल जोड़ा गया है। इसके जरिए प्लेयर्स ग्लू वॉल स्किन्स जैसे आइटम पा सकते हैं। गन स्किन के अलावा, इस लक रॉयल में लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena और भी कई रिवॉर्ड जैसे वेपन लूट क्रेट और आउटफिट दे रहा है। इस इवेंट को गेम में लगभग दो हफ्तों के लिए लाया गया है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। इसके जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा। हमेशा की तरह इस लक रॉयल में भी प्लेयर्स को डायमंड खर्च करने होंगे। डिटेल के लिए आगे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max प्लेयर्स के लिए खास मौका, आधे Diamond में मिल रहा Blu Serpent बंडल और Stick No Bill स्किन
फ्री फायर मैक्स वॉल रॉयल इवेंट गेम में 30 मार्च, 2024 से लाइव हो गया था और अगले 14 दिनों तक चलेगा। यह चार अलग-अलग ग्लू वॉल स्किन Glistening Nightstar स्किन, Haven Guardian स्किन, Bonebruiser Scorch स्किन और Crack of Dawn स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा भी कई रिवॉर्ड लिस्ट में शामिल हैं। और पढें: Free Fire Max में फ्री मिल रहे यूनीक स्टाइल वाले Hair, क्लेम करने के लिए करें ये काम
प्लेयर्स को 50 स्पिन के अंदर एक न एक ग्लू वॉल स्किन जरूरी मिलेगी। 200 से भी कम स्पिन में आप चारों ग्लू वॉल स्किन पा सकते हैं। एक प्राइज मिल जाने के बाद वह दूसरे स्पिन पर दोबार नहीं मिलेगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 29 November 2025: गरेना लाया नए कोड, फ्री में करें Backpack-Character अनलॉक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक स्पिन की कीमत 9 डायमंड है। वहीं, 10+1 स्पिन के एक सेट की कीमत 90 डायमंड है। हर स्पिन पर प्लेयर को एक धमाल आइटम मिलेगा।