21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में मिल रहे ग्लू वॉल स्किन, पाने के लिए करना होगा यह

Garena Free Fire MAX Wall Royale इवेंट प्लेयर्स को कई आइटम ग्लू वॉल स्किन, बंडल और बहुत कुछ दे रहे है। यह इवेंट काफी समय तक गेम में लाइव है। प्लेयर्स स्पिन करके एक से एक अच्छे आइटम पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 02, 2024, 11:29 AM IST

free fire max (9)

Story Highlights

  • Garena Free Fire MAX में 14 दिनों के लिए एक लक रॉयल आया है।
  • इसमें प्लेयर्स को बंडल के साथ कई आइटम मिल रहे हैं।
  • गेमर्स को आइटम पाने के लिए स्पिन करना होगा।

Free Fire MAX में एक यूनिक वॉल लक रॉयल जोड़ा गया है। इसके जरिए प्लेयर्स ग्लू वॉल स्किन्स जैसे आइटम पा सकते हैं। गन स्किन के अलावा, इस लक रॉयल में लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena और भी कई रिवॉर्ड जैसे वेपन लूट क्रेट और आउटफिट दे रहा है। इस इवेंट को गेम में लगभग दो हफ्तों के लिए लाया गया है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। इसके जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा। हमेशा की तरह इस लक रॉयल में भी प्लेयर्स को डायमंड खर्च करने होंगे। डिटेल के लिए आगे पढ़ें।

Free Fire MAX Wall Royale Event

फ्री फायर मैक्स वॉल रॉयल इवेंट गेम में 30 मार्च, 2024 से लाइव हो गया था और अगले 14 दिनों तक चलेगा। यह चार अलग-अलग ग्लू वॉल स्किन Glistening Nightstar स्किन, Haven Guardian स्किन, Bonebruiser Scorch स्किन और Crack of Dawn स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा भी कई रिवॉर्ड लिस्ट में शामिल हैं।

प्लेयर्स को 50 स्पिन के अंदर एक न एक ग्लू वॉल स्किन जरूरी मिलेगी। 200 से भी कम स्पिन में आप चारों ग्लू वॉल स्किन पा सकते हैं। एक प्राइज मिल जाने के बाद वह दूसरे स्पिन पर दोबार नहीं मिलेगा।

TRENDING NOW

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक स्पिन की कीमत 9 डायमंड है। वहीं, 10+1 स्पिन के एक सेट की कीमत 90 डायमंड है। हर स्पिन पर प्लेयर को एक धमाल आइटम मिलेगा।

  • Gloo Wall – Glistening Nightstar
  • Gloo Wall – Haven Guardian
  • Gloo Wall – Bonebruiser Scorch
  • Gloo Wall – Crack of Dawn
  • Snow Day (Top)
  • Hotshot (Male) (Top)
  • Hotshot (Male) (Bottom)
  • Cheerleader (Skirt)
  • Sneaker (Vogue)
  • Destinys’Backpack – The Baby Clown
  • Bat – Booyah Day
  • AK47 – Water Balloon Weapon Loot Crate
  • M4A1 Wild Carnival Weapon Loot Crate
  • SCAR Phantom Assassin Weapon Loot Crate
  • Lunar New Year Weapon Loot CrateVictory Wings Loot Crate
  • Game Streamer Weapon Loot Crate
  • Private Eye Weapon Loot Crate
  • Master of Minds Weapon Loot Crate
  • Armor Crate
  • Supply Crate
  • Leg Pockets
  • Pocket Market
  • BonfireAirdrop Aid
  • Secret ClueBounty Token

कैसे पाएं रिवॉर्ड?

  • प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में गेम ओपन करना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर लेफ्ट साइड में आ रहे Luck Royale आइकन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको कई इवेंट्स की लिस्ट मिलेगी। उनमें से Wall Royale इवेंट के सेक्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद स्पिन करके रिवॉर्ड पा लें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language