Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 11, 2024, 01:06 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में एक नया टॉप-अप इवेंट आया है। इसमें प्लेयर्स को कई धमाल आइटम रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। इसमें रिवॉर्ड के तौर पर गेमर्स को Trogon – Noble Sanction गन स्किन दिया जा रहा है। हालांकि, जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं कि यह एक टॉप-अप इवेंट है। टॉप-अप इवेंट में प्लेयर्स को डायमंड खरीदने होते हैं। उन्हें इस इवेंट में सस्ते में डायमंड खरीदने का मौका मिलता है। साथ ही, गेमर्स को डायमंड खरीदने पर रिवॉर्ड के तौर पर विभिन्न कॉस्मेटिक आइटम भी मिलते हैं। आइये, इस नए इवेंट के बारे में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max redeem codes 7 December: Diamonds और Rare Skins मिल रही फ्री, नए रिडीम कोड्स रिलीज
Free Fire MAX Noble Top-Up गेम में आज यानी 11 दिसंबर, 2024 से शुरू हो गया है यह 17 जनवरी, 2024 तक चलेगा। प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। गेमर्स डायमंड खरीदकर रिवॉर्ड पा सकते हैं। बता दें कि स्पेसिफिक नंबर में डायमंड खरीदने पर विभिन्न रिवॉर्ड मिलेंगे। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock