comscore

Garena Free Fire MAX में मिल रहा Trogon - Noble Sanction Gun Skin, पाने के लिए करना होगा यह

Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर Trogon - Noble Sanction Gun Skin पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स इसे एक टॉप-अप इवेंट के जरिए पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें स्पेसिफिक संख्या में डायमंड खरीदने होंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 11, 2024, 01:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में एक नया टॉप-अप इवेंट आया है। इसमें प्लेयर्स को कई धमाल आइटम रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। इसमें रिवॉर्ड के तौर पर गेमर्स को Trogon – Noble Sanction गन स्किन दिया जा रहा है। हालांकि, जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं कि यह एक टॉप-अप इवेंट है। टॉप-अप इवेंट में प्लेयर्स को डायमंड खरीदने होते हैं। उन्हें इस इवेंट में सस्ते में डायमंड खरीदने का मौका मिलता है। साथ ही, गेमर्स को डायमंड खरीदने पर रिवॉर्ड के तौर पर विभिन्न कॉस्मेटिक आइटम भी मिलते हैं। आइये, इस नए इवेंट के बारे में जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max redeem codes 7 December: Diamonds और Rare Skins मिल रही फ्री, नए रिडीम कोड्स रिलीज

Garena Free Fire MAX Noble Top-Up Event

Free Fire MAX Noble Top-Up गेम में आज यानी 11 दिसंबर, 2024 से शुरू हो गया है यह 17 जनवरी, 2024 तक चलेगा। प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। गेमर्स डायमंड खरीदकर रिवॉर्ड पा सकते हैं। बता दें कि स्पेसिफिक नंबर में डायमंड खरीदने पर विभिन्न रिवॉर्ड मिलेंगे। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock

कितने डायमंड खरीदने पर मिलेगा क्या रिवॉर्ड?

  • 100 डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को Trogon – Noble Sanction रिवॉर्ड मिलेगा।
  • 300 डायमंड खरीदकर गेमर्स Pyramid Sand (Mask) पा सकते हैं।
  • 500 डायमंड खरीदने वाले को Pyramid Sand (Head) रिवॉर्ड के तौर पर दिया जा रहा है।
  • 700 डायमंड वाले को गेम में Pyramid Sand (Shoes) मिल रहा है।
  • 1000 डायमंड खरीदने पर Pyramid Sand (Top) दिया जा रहा है।
  • 1500 डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को Pyramid Sand (Bottom) मिल रहा है।
  • 2000 डायमंड खरीदकर गेमर्स Wings of Victory Banner and Silver Wing Avatar (30 Days) पा सकते हैं।

रिवॉर्ड के लिए कैसे करें क्लेम?

  • प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करें।
  • इसके बाद लॉबी में आपको सबसे ऊपर डायमंड का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आप टॉप-अप सेक्शन में पहुंच जाएंगे।
  • आपको लेफ्ट साइड में इस इवेंट का ऑप्शन दिखेगा।
  • इस पर क्लिक करें। अब डायमंड खरीदें और रिवॉर्ड पाएं।
news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री