
Free Fire MAX और Bluelock की साझेदारी के तहत गेम में एक नया Striker’s Ride इवेंट लाइव हो गया है। इसके तरह प्लेयर्स को Motorbike पाने का मौका मिल रहा है। इतना ही नहीं, इवेंट में ढेरों Gold Coins भी दिए जा रहे हैं। इसके लिए गेमर्स को इन-गेम करेंसी यानी Diamonds खर्च नहीं करने होंगे। वे बस गेम खेलकर ही इन आइटम्स को पा सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे।
Garena Free Fire MAX में एक नया Strikers’s Ride इवेंट आज यानी 30 नवंबर, 2024 को शुरू हो गया है। यह इवेंट 3 दिसंबर, 2024 तक चलेगा। प्लेयर्स को तय समय के लिए गेम खेलना होगा। गेमर्स को बस रिवॉर्ड पाने के लिए गेम में निश्चित समय तक सर्वाइव करना होगा।
बता दें कि प्लेयर्स 100 मिनट गेम खेलकर 1000 गोल्ड कोइन्स पा सकेंगे। वहीं, 200 मिनट गेमर्स खेलने वाले प्लेयर्स को रिवॉर्ड में Motorbike- Blue lock मिलेगी। प्लेयर्स किसी भी मोड यानी BR/CS/LW में गेम खेल सकते हैं। इसका मतलब है कि गेमर्स को बस गेम में निश्चित समय तक सर्वाइव करना है और उसके बाद वे रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर पाएंगे।
इसके अलावा भी गेम में कई इवेंट चल रहे हैं, जिन्हें लक रॉयल के तहत लाया गया है। इसमें प्लेयर्स को स्पिन करके आइम्स पाने होंगे। स्पिन के लिए डायमंड खर्च करने होंगे। कई लक रॉयल में स्पिन की कीमत पर डिस्काउंट मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language