Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 30, 2024, 07:51 AM (IST)
Garena Free Fire Max Redeem Codes Today For 30 April 2024: गरेना अपने प्लेयर्स को खुश करने और गेम को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करता है। इन कोड की खासियत है कि इनके जरिए गन स्किन, वेपन, पेट, ग्लू वॉल, आउटफिट, गोल्ड और लूट क्रेट जैसे आइटम्स फ्री में पाए जा सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि इन कोड को रिडीम करने के लिए न डायमंड खर्च करने पड़ते हैं न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। ये कोड फ्री होते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री
गरेना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड की संख्या 12 से 18 के बीच होती है। इन कोड को नंबर और अक्षर को आपस में मिलाकर बनाया जाता है। इन स्पेशल कोड को एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। ये पहले आओ और पहले पाओ वाले नियम पर काम करते हैं और पहले 500 प्लेयर्स के लिए उपलब्ध होते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 5 December 2025: फ्री में अनलॉक करें Bundle और Cosmetic आइटम्स आज, नए कोड दे रहे मौका
आज यानी 30 अप्रैल के लिए जारी किए गए कोड की लिस्ट नीचे दी गई है। इनके जरिए ढेरों शानदार आइटम्स प्राप्त किए जा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Moon Flip Emote को पाने का मौका, Daily Special से करें Claim
P4TQZD8LW7RB1JXF
6KQ9R7P2ZM3YDHGX
N5V6RM3HBZFCP1XK
2YV7BGTF3KH9PZCR
8XTD5NYQFZ1PV3M6
W1KG78CR4B6FTJXZ
L9PZVCT7WY3XBH4K
QJRV3W7KHG5X1YB9
4G17ZK6W8NYXF2RT
फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड हर रीजन के अलग होते हैं। ये रिडीम कोड निश्चित समय के लिए एक्टिव रहते हैं। अवधि पूरी होने के बाद गरेना के कोड खुद ब खुद एक्सपायर हो जाते हैं। इस कारण रिडीम कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने की सलाह दी जाती है।
1. कोड रिडीम करने के लिए रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. अपनी आईडी से साइट में लॉग-इन करें।
3. ऊपर बताए गए कोड में से किसी एक को कॉपी करें।
4. उस कॉपी कोड को रिडीम बॉक्स में पेस्ट करें।
5. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. फ्री फायर मैक्स कोड रिडीम हो जाएगा।
7. 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा, जिसका उपयोग आप गेम में कर पाएंगे।
नोट : यदि आज के कोड को रिडीम करने पर ‘Error’ का मैसेज मिल रहा है, तो इसका मतलब है कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर समय से पहले एक्सपायर हो गया है।