Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 06, 2024, 08:54 AM (IST)
Garena Free Fire Max Redeem Codes 6 February 2024: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड को खासतौर पर गेम को मजेदार बनाने और प्लेयर्स के इंटरेस्ट को बनाए रखने के लिए जारी किया जाता है। इन कोड से वेपन, स्किन, आउटफिट, ग्लूवॉल, डायमंड, कैरेक्टर और गोल्ड जैसे आइटम्स मुफ्त में हासिल किए जा सकते हैं, जिनके लिए आमतौर पर इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम डेवलपर गरेना डेली रिडीम कोड रिलीज करता है। ये कोड 12 से 18 अंक के होते हैं और उन्हें नंबर व अक्षर को मिलाकर बनाया जाता है। आइये नीचे खबर में जानते हैं आज यानी 6 फरवरी के रिडीम कोड के बारे में… और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
आज के लिए जारी हुए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड की लिस्ट नीचे दी गई है :- और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
INDIANGLORY1CODE
TRIUMPH2MAXIN
MAXFIRE3IND
VICTORY4INCODE
WIN5WITHINDIA
MAXTHRILL6IN
BATTLEMASTER7
CODEFORSUCCESS8
INDIAFIRE9MAX
WINWITHGARENA10 और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
1. फ्री फायर मैक्स के कोड रिडीम करने के लिए रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. यहां गूगल या फिर फेसबुक आईडी से लॉग-इन करें।
3. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
4. किसी भी कोड को कॉपी करें।
5. उस कोड को रिडीम बॉक्स में डालें।
6. अब क्लिक करें।
7. आपका कोड रिडीम हो जाएगा।
8. रिवॉर्ड सीधा आपके अकाउंट में खुद ब खुद ऐड हो जाएगा।
यदि ऊपर बताया गया फ्री फायर मैक्स का कोई भी कोड रिडीम नहीं होता है, तो समझ जाएं कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर यह एक्सपायर हो गया है। विभिन्न रीजन में इन कोड को अलग-अलग रिलीज किया जाता है। ये कोड लिमिटेड समय के लिए एक्टिव रहते हैं और समय पूरा होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इसी कारण प्लेयर्स को हमेशा इन फ्री फायर मैक्स कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने की सलाह दी जाती है।
गेम मेकर फ्री फायर मैक्स ने पिछले महीने के अंत में Chaos Royale आयोजित किया था। इसमें इनर विस्पर ग्लूवॉल, रे स्टॉपर मास्क, स्पिनकी पम्किन और स्टार लाइट कार स्किन इनाम के रूप में दी जा रही थी। इसके अलावा, लूट बॉक्स भी प्राप्त करने का अवसर मिल रहा था।