Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 04, 2025, 01:11 PM (IST)
Garena Free Fire Max Redeem Code Today 4 January 2025: गरेना फ्री फायर मैक्स इंडियन गेमर्स के बीच बहुत पॉपुलर है। इस गेम को खेलने वाले गेमर्स की संख्या लाखों में है। इसके ग्राफिक्स और गेमप्ले बेहद शानदार है। इसमें एक से बढ़कर एक इवेंट चलते हैं, जिनसे गेमर्स एक्सक्लूसिव आइटम्स जैसे कैरेक्टर, इमोट, बंडल, लूट क्रेट, लूट बॉक्स आदि पा सकते हैं। इसके लिए डायमंड खर्च करने की जरूरत पड़ती है। हालांकि, रिडीम कोड के माध्यम से गेमर्स सभी गेमिंग आइटम को फ्री में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में मिलेगा पूरा प्रोटेक्शन, Gloo Wall इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखें ये Tips
Free Fire Max के रिडीम कोड बेहद यूनीक हैं। इसकी संख्या 12 से 16 अंक के बीच है। ये नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। इन्हें रिडीम करने के लिए न तो डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क परफॉर्म करना पड़ता है। अगर आप आज के रिडीम कोड तलाश रहे हैं, तो आपको यहां 4 जनवरी 2025 के लिए जारी हुए रिडीम कोड की लिस्ट मिलेगी। और पढें: Free Fire Max का नया इवेंट, बिना Diamond के मिल रहा Takeru & Patamon
यहां गरेना फ्री फायर मैक्स के नए कोड की पूरी लिस्ट दी गई है :- और पढें: Free Fire Max में Phantom Predator ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, ऐसे करें Claim
फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड तय समय सीमा के साथ आते हैं। टाइम पूरा होने के बाद रिडीम कोड खुद ब खुद एक्सपायर हो जाते हैं। इस कारण कोड्स को जल्द से जल्द रिडीम करने की सलाह दी जाती है। ये कोड हर रीजन में अलग-अलग होते हैं। यही मुख्य वजह है कि एक रीजन के कोड दूसरे रीजन में काम नहीं करते हैं।