
Free Fire MAX Today Redeem Code for 11 June: गेम डेवलपर Garena ने आज यानी 11 जून के रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं। इन कोड्स को रिडीम करने पर नई स्किन, डायमंड व नए हथियार मुफ्त में मिलेंगे। इनके लिए आपको कोई टास्क पूरा करने या फिर एक्सट्रा चार्ज देने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि गेम डेवलपर रोज 12 डिजिट के कोड्स रिलीज करता है। ये कोड्स सीमित समय के लिए होंते हैं और कोई भी इन्हें रिडीम कर सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिडीम कोड्स को रिडीम करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप या फिर वेबसाइट की जरूरत नहीं होती है। अगर आपको कोड्स रिडीम करने के बाद स्क्रीन पर Error या Failed to Redeem का मैसेज दिख रहा है, तो समझ जाएं कि ये कोड आपके रीजन के नहीं हैं।
बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स गेम में MAX Sonorous Wall नाम का इवेंट चल रहा है, जिसमें प्लेयर्स को Sonorous Heart Gloo Wall जीतने का मौका मिलेगा। इस इवेंट में पांच लॉक दिए गए हैं और इसमें प्लेयर्स को एक-एक करके लॉक ओपन करने होंगे। किसी एक में प्लेयर्स को ग्लू वॉल मिल सकती है। अगर यूजर गलत लॉक भी सिलेक्ट कर सकते हैं, तो भी उन्हें रिवॉर्ड दिया जाएगा।
नोट : इस इवेंट में प्लेयर को हर लॉक खोलने के लिए डायमंड खर्च करने होंगे। बता दें कि इस इवेंट की शुरुआत 5 जून से हुई थी और यह 12 जून तक चलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language