
Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स को हमेशा गेम में आने वाले इवेंट का इंतजार रहता है। इनके जरिए वे फ्री में धमाल आइटम पा सकते हैं। कुछ इवेंट में प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं तो कुछ में वे टास्क पूरा करके रिवॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स का डेवलपर Garena गेम में एक नया New Play Convoy Crunch इवेंट लेकर आया है।
यह प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर कई धमाल आइटम जैसे लूट क्रेट और गोल्ड रॉयल वाउचर दे रहा है। हालांकि, इन्हें पाने के लिए प्लेयर्स को कुछ टास्क पूरे करने होंगे। गेमर्स को तय समय के लिए गेम खेलने होंगे और इवेंट के नाम से ही पता गेम Convoy Crunch मोड में खेलने होंगे। रिवॉर्ड पाने का तरीका और इवेंट डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
फ्री फायर मैक्स में Play Convoy Crunch इवेंट शुरू हो चुका है और 11 मई तक चलेगा। प्लेयर्स के पास इस इवेंट के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए अभी काफी समय है। इस इवेंट में प्लेयर्स को Random Loadout Loot Crate, Gold Royale Voucher, Weapon Royale Voucher और M4A1 – Pink Laminate Weapon Loot Crate जैसे आइटम मिल रहे हैं।
इसका मतलब है कि प्लेयर्स 30 मिनट गेम खलेकर कई सार आइटम अपने अकाउंट में पा सकते हैं।
इस तरह आप फ्री रिवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language