31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Garena Free Fire MAX Daily Special Store: आज Wind Racer Bundle और Gloo Wall - Divinty Blast पर मिल रही छूट

Garena Free Fire MAX Daily Special Store के तहत प्लेयर्स को Wind Racer Bundle और Gloo Wall - Divinty Blast जैसे आइटम्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 15, 2025, 11:08 AM IST

Free Fire

Garena Free Fire MAX Daily Special Store: फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर के तहत प्लेयर्स को कई कॉस्मेटिक आइटम जैसे ग्लू वॉल स्किन, कैरेक्टर, इमोट और बंडल आदि पर डिस्काउंट में खरीदने का मौका मिल रहा है। गेमर्स इन-गेम करेंसी के जरिए इन आइटम को खरीद सकते हैं।

आमतौर पर ये आइटम काफी महंगे मिलते हैं। गरेना उन प्लेयर्स को हर रोज 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर आइटम खरीदने का मौका देता है, जिनके पास कम डायमंड होते हैं। आइये, आज किन आइटम पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में बताते हैं।

TRENDING NOW

Garena Free Fire MAX Daily Special Store

Garena Free Fire MAX में डेली स्पेशल स्टोर के तहत आज गेमर्स को आदि आइटम पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है। ध्यान रखें कि इन आइटम को पाने के लिए गेमर्स के पास एक ही दिन का समय है। हर रोज नए-नए आइटम्स पर अलग-अलग ऑफर्स मिलते हैं। उन्हें उसी दिन वे ऑफर का लाभ उठाना होता है।

इन आइटम पर मिल रहा डिस्काउंट

  • आज प्लेयर्स को BP S12 Token Crate 40 की जगह 20 डायमंड में मिल रहा है।
  • Wind Racer Bundle को आज 899 की गजह 449 डायमंड में खरीद सकते हैं।
  • Budgerigar (Top) आज 599 डायमंड की जगह 50 प्रतिशत डिस्काउंट में 299 डायमंड में मिल रहा है।
  • Genesis आज 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर 49 डायमंड में मिल रहा है। इसकी कीमत 99 डायमंड है।
  • Night Bite Weapon Loot Crate को आज 40 की जगह 20 डायमंड में पा सकते हैं।
  • Gloo Wall – Divinty Blast आज मात्र 199 डायमंड में मिल रही है। इसकी कीमत 399 डायमंड है।

आइटम खरीदने के लिए फॉलो करें स्टेप्स

  • फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को सबसे पहले अपने डिवाइस में गेम ओपन करना होगा।
  • उसके बाद लॉबी के लेफ्ट साइड में आपको Store पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको Daily Special पर क्लिक करना है।
  • अब आप Purchase बटन पर क्लिक करके अपनी पसंद के आइटम को खरीद सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language