Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 24, 2023, 11:03 AM (IST)
Garena Free Fire MAX में एक नया Criminal Ring इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को कई ऐसे आइटम मिल रहे हैं, जो उनके इन-गेम कैरेक्टर को मजबूत बनाएंगे। बता दें कि यह इवेंट गेम में लिमिटेड टाइम के लिए आया है। इस कारण प्लेयर्स को समय रहते ही इसका लाभ उठा लेना चाहिए। इस इवेट में प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना होगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 29 November 2025: गरेना लाया नए कोड, फ्री में करें Backpack-Character अनलॉक
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Garena ने फ्री फायर मैक्स में Criminal Ring इवेंट लाइव हो गया है। इसमें प्लेयर्स को कई आइटम मिल रहे हैं। यह 13 दिनों तक गेम में मौजूद रहेगा। इवेंट में मिल रहे रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम
यह इवेंट लक रॉयल के तहत आया है। इस कारण इसमें रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना होगा और स्पिन करने के लिए डायमंड की जरूरत होगी। प्लेयर्स स्पिन कर रिवॉर्ड पा सकेंगे। यह कम डायमंड में एक से एक अच्छे आइटम पाने का मौका दे रहा है। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज
किस और कितने स्पिन पर कौन सा रिवॉर्ड मिलेगा, इसकी कोई गांरटी नहीं है। यह पूरी तरह से प्लेयर के लक पर निर्भर करता है। हालांकि, प्राइज पूल में से हर स्पिन पर अलग आइटम मिलेगा और जो आइटम एक बार मिल जाएगा, वह दोबार रिपीट नहीं किया जाएगा।
अगर स्पिन करने पर प्लेयर को टोकन मिलते हैं तो वे उन्हें रिडीम कर एक्सचेंज सेक्शन के जरिए अपनी पसंद का आइटम पा सकते हैं।