22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में फ्री मिल रहा स्पेशल इमोट, इस तरह पा सकते हैं आप

Free Fire MAX में एक नया इवेंट आ गया है। इसमें प्लेयर्स को स्पेशल इमोट फ्री में पाने का मौका मिल रहा है। इसके लिए उन्हें डायमंड भी नहीं देने होंगे। इवेंट सीमित समय के लिए गेम में लाइव हुआ है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jul 10, 2023, 02:09 PM IST

free-fire-max

Story Highlights

  • Free Fire MAX में फ्री इमोट पाने का मौका मिल रहा है।
  • यह नया इवेंट केवल इस हफ्ते के लिए गेम में आया है।
  • प्लेयर्स को इमोट पाने के लिए टास्क पूरा करना होगा।

Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स हमेशा ऐसे इवेंट का इंतजार करते हैं, जिनमें उन्हें एक से एक धमाल आइटम पाने का मौका मिले। अभी गेमर्स को लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में 6th Anniversary Celebration इमोट पाने का मौका मिल रहा है। वे इसे फ्री में पा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उनके पास सीमित समय है। गेम का डेवलपर Garena 6th Anniversary Celebration इमोट फ्री में लेकर आया है।

इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक खास इमोट है। आमतौर पर इन्हें खरीदने के लिए प्लेयर्स को कई डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, नए इवेंट में इन्हें फ्री में पा सकते हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Free Fire MAX New event

6th Anniversary Celebration इमोट वाले इवेंट को 9 जुलाई को ही गेम में लाइव कर दिया है। यह 12 जुलाई तक चलेगा। इसका मतलब है कि गेमर्स के पास इसे पाने के लिए पर्याप्त समय है। इवेंट की खास बात यह है कि इस स्पेशल इमोट को पाने के लिए डायमंड की जरूरत नहीं है, जिन्हें असली के पैसों से खरीदा जाता है। प्लेयर्स कुछ आसान टास्क करके अपने फ्री फायर मैक्स अकाउंट में शानदार इमोट को शामिल कर सकते हैं।

इमोट के लिए पूरे करने होंगे ये टास्क

डेवलपर ने इमोट पाने के लिए दो टास्क दिए हैं। प्लेयर्स को इमोट पाने के लिए उनमें से अपनी सुविधा के अनुसार, किसी एक टास्क को पूरा करना होगा।

  • पहला टास्क- गेमर्स को 15 मिनट गेम खेलना होगा।
  • किसी भी गेम मोड में 12 बार Booyah हालिस करने होंगे।

प्लेयर्स इन टास्क को आराम से पूरा कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें ध्यान देना होगा कि उनके पास सीमित समय है। उन्हें उसमें ही टास्क पूरा करके रिवॉर्ड के लिए क्लैम करना होगा।

TRENDING NOW

रिवॉर्ड के लिए ऐसे करें क्लैम

  • रिवॉर्ड के लिए क्लैम करने के लिए सबसे पहले Free Fire MAX को अपने डिवाइस में ओपन करें।
  • लॉबी में आ जाने के बाद स्क्रीन के लेफ्ट साइड में आ रहे इवेंट आइकन पर क्लिक कर दें।
  • फिर Free 6th Anniversary Emote इवेंट को सिलेक्ट करें। यह आपको 6th Anniversary टैब में मिलेगा।
  • इसके बाद अब अंत में रिवॉर्ड के सामने दिए गए क्लैम बटन पर क्लिक करके उसे हासिल कर लें।

एक बार जब आप स्पेशल इमोट के लिए क्लैम कर लेंगे तो आप वॉल्ट टैब के तहत इमोट सेक्शन पर जाकर इसे पा सकते हैं। आपको ध्यान देना चाहिए कि आप एक बार में केवल आठ इमोट को यूज कर सकते हैं। इसके अलावा भी फ्री फायर मैक्स में कई इवेंट चल रहे हैं, जिनसे फ्री रिवॉर्ड पा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language