Published By: Mona Dixit | Published: Jul 10, 2023, 02:09 PM (IST)
Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स हमेशा ऐसे इवेंट का इंतजार करते हैं, जिनमें उन्हें एक से एक धमाल आइटम पाने का मौका मिले। अभी गेमर्स को लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में 6th Anniversary Celebration इमोट पाने का मौका मिल रहा है। वे इसे फ्री में पा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उनके पास सीमित समय है। गेम का डेवलपर Garena 6th Anniversary Celebration इमोट फ्री में लेकर आया है। और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock
इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक खास इमोट है। आमतौर पर इन्हें खरीदने के लिए प्लेयर्स को कई डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, नए इवेंट में इन्हें फ्री में पा सकते हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 8 January 2026: फ्री में गन Skin और Bundle पाने का बढ़िया चांस!
6th Anniversary Celebration इमोट वाले इवेंट को 9 जुलाई को ही गेम में लाइव कर दिया है। यह 12 जुलाई तक चलेगा। इसका मतलब है कि गेमर्स के पास इसे पाने के लिए पर्याप्त समय है। इवेंट की खास बात यह है कि इस स्पेशल इमोट को पाने के लिए डायमंड की जरूरत नहीं है, जिन्हें असली के पैसों से खरीदा जाता है। प्लेयर्स कुछ आसान टास्क करके अपने फ्री फायर मैक्स अकाउंट में शानदार इमोट को शामिल कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Little Monster Gloo Wall Skin करें Claim, आधे Diamonds होंगे खर्च
डेवलपर ने इमोट पाने के लिए दो टास्क दिए हैं। प्लेयर्स को इमोट पाने के लिए उनमें से अपनी सुविधा के अनुसार, किसी एक टास्क को पूरा करना होगा।
प्लेयर्स इन टास्क को आराम से पूरा कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें ध्यान देना होगा कि उनके पास सीमित समय है। उन्हें उसमें ही टास्क पूरा करके रिवॉर्ड के लिए क्लैम करना होगा।
एक बार जब आप स्पेशल इमोट के लिए क्लैम कर लेंगे तो आप वॉल्ट टैब के तहत इमोट सेक्शन पर जाकर इसे पा सकते हैं। आपको ध्यान देना चाहिए कि आप एक बार में केवल आठ इमोट को यूज कर सकते हैं। इसके अलावा भी फ्री फायर मैक्स में कई इवेंट चल रहे हैं, जिनसे फ्री रिवॉर्ड पा सकते हैं।