comscore

Free Fire Max vs BGMI: किस गेम के हथियार हैं सबसे ज्यादा खतरनाक?

मोबाइल गेमिंग की दुनिया में जब भी बात हथियारों की होती है, तो Free Fire और BGMI का मुकाबला जरूर होता है। दोनों गेम्स में फायरिंग का मजा अलग होता है एक तरफ असली जैसे हथियार, तो दूसरी तरफ तेज और पावरफुल गन। आइए जानते हैं किस गेम की बंदूकें करती हैं सबसे मचाती है तबाही।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 09, 2025, 04:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत में बैटल रॉयल गेम्स की दुनिया में दो नाम सबसे ज्यादा मशहूर हैं Free Fire Max और BGMI (Battlegrounds Mobile India), दोनों ही गेम्स अपने-अपने अंदाज में शानदार एक्सपीरियंस देते हैं, लेकिन इनकी सबसे खास बात है इनका हथियारों का सिस्टमजहां एक ओर BGMI रियलिस्टिक और असली हथियारों को पेश करता है, वहीं Free Fire में आपको फास्ट, मजेदार और कुछ खास पावर्स से लैस हथियार देखने को मिलते हैंआइए जानते हैं कि कौन सा गेम हथियारों के मामले में सबसे आगे है

हथियारों की वैरायटी और खासियत

Free Fire में काफी तरह के हथियार मिलते हैं, जैसे AWM, Groza और M1887, ये हथियार हर तरह की लड़ाई (पास या दूर से) में काम आते हैंFree Fire के हथियारों की खास बात ये है कि इनमें कुछ एक्स्ट्रा पावर होती है जैसे बहुत जल्दी रीलोड होना, ज्यादा नुकसान करना या गोली की रफ्तार तेज होनाइसी वजह से गेम खेलना और भी मजेदार लगता है BGMI में असली हथियारों की तरह दिखने और काम करने वाले हथियार होते हैं जैसे AKM, M416 और Kar98k, इन हथियारों में गोली का गिरना (बुलेट ड्रॉप), पीछे धक्का लगना (रीकॉइल) और दूरी के हिसाब से नुकसान होना ये सब असली जैसा महसूस होता हैइसलिए BGMI के हथियार ज्यादा रियल लगते हैं

हथियारों की कस्टमाइजेशन किस गेम में सबसे बेहतर

BGMI कस्टमाइजशन के मामले में Free Fire से आगे हैBGMI में खिलाड़ी अपने हथियारों को स्कोप, ग्रिप, सप्रेसर और मैगजीन जैसी अटैचमेंट्स से लगा सकते हैंइससे खिलाड़ी अपने हिसाब से हथियारों को तैयार कर सकता हैवहीं Free Fire में ज्यादा कस्टमाइजेशन नहीं है। वहां अधिकतर हथियार प्री-सेट स्टैट्स के साथ आते हैं, जिससे खेलना आसान हो जाता है।

कौन जीता हथियारों की रेस?

अगर आप एक ऐसा गेम चाहते हैं जिसमें हथियार ज्यादा वास्तविक लगें, रीकॉइल और स्ट्रैटेजी का बड़ा रोल हो, तो BGMI आपके लिए बेहतर रहेगालेकिन अगर आप चाहते हैं कि गेम फास्ट हो, हथियार चलाना आसान हो और थोड़ा आर्केड फील आए, तो Free Fire आपके लिए सही है