Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 23, 2024, 09:25 AM (IST)
Free Fire Redeem Code Today 23 February 2024: फ्री फायर रिडीम कोड उन प्लेयर्स के लिए बहुत जरूरी हैं, जिनके पास कॉस्मेटिक आइटम खरीदने के लिए पर्याप्त डायमंड नहीं होते हैं। बता दें कि डायमंड असली के पेसों से आते हैं और इसके जरिए गेम में मिलने वाले आइटम्स जैसे वेपनस स्किन, कैरेक्टर और इमोट आदि खरीद सकते हैं। हर एक प्लेयर के पास इतने डायमंड नहीं होते हैं कि वे इन आइटम्स को खरीद पाएंगे, क्योंकि डायमंड असाली के पैसों से आते हैं। रिडीम कोड गेमर्स को फ्री में एक से एक अच्छे आइटम फ्री में पाने का मौका देता है। जी हां, कोड को रिडीम करके बिना डायमंड खर्च किए ही कोई भी प्लेयर रिवॉर्ड के तौर पर गन, स्किन, पेट या फिर कैरेक्टर कुछ भी पा सकता है। और पढें: Free Fire Max OB52 Update: Thorny Desire Bundle से लेकर Foxlight Phantom Bundle तक गेम में ये 3 शानदार बंडल्स की एंट्री
वैसे तो लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में आने वाले इवेंट भी रिवॉर्ड के तौर पर ये आइटम देते हैं। हालांकि, इसके लिए प्लेयर्स को कुछ स्पेसिफिक टास्क पूरा करना होता है। कई इवेंट में डायमंड की जरूरत भी होती है। और पढें: Free Fire Max OB52 Update आने के बाद लाइव हुआ नया इवेंट, 3000 Gold और बैनर मिल रहा फ्री
बता दें कि गरेना समय-समय पर रिडीम कोड जारी करता है। हर रीजन के लिए अलग रिडीम कोड आता है। वहीं का प्लेयर इसे रिडीम करके रिवॉर्ड पा सकते हैं। साथ ही, रिडीम कोड एक समय के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाता है। और पढें: Free Fire Max OB52 Update हुआ लाइव, Neon City के साथ मिलेगा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें डाउनलोड
अगर आप सोच रहे हैं कि फ्री फायर तो भारत में बैन हैं तो ये रिडीम कोड किस काम आएंगे, तो बता दें कि इसका बेहतर ग्राफिक्स वर्जन फ्री फायर मैक्स अभी भी भारत में उपलब्ध है और इसे खेला जा सकता है। रिडीम कोड दोनों वर्जन के लिए एक ही होते हैं। हम यहां आज के लिए जारी हुए फ्री फायर रिडीम कोड (Free Fire Redeem Code Today 23 February 2024) बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं।