Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 04, 2024, 04:14 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में नया Evo Vault इवेंट चल रहा है। इसमें प्लेयर्स को पास कई इवो स्किन पाने का मैका मिल रहा है। इसकी खास बात यह है कि इवेंट में लेटेस्ट स्किन Woodpecker Majestic Prowler भी रिवॉर्ड के तौर पर दी जा रही है। इसके अलावा, कई अन्य इनो स्किन भी इस इवेंट के साथ गेम में वापस आई हैं। यह एक लक रॉयल है और इसमें भी अन्य लक रॉयल की तरह प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए गेमर्स को डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करने होंगे। आइये, इवेंट के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Shinijuku Influencer बंडल, अभी करें Unlock
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में 2 जनवरी, 2024 को Evo Vault इवेंट जोड़ा गया था। यह लगभग एक महीने के लिए गेम में लाइव है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास स्किन पाने के लिए पर्याप्त समय है। इसमें कुल चार इवो स्किन पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स को स्पिन करके रिवॉर्ड हासिल करने होंगे। एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड और 10+1 स्पिन के सेट की कीमत 200 डायमंड है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं
हर स्किन पर आपको एक रेंडम रिवॉर्ड मिलेगा। वह रिवॉर्ड अगले स्पिन पर रिपीट नहीं होगा। प्लेयर्स के पास इनो गन स्किन पाने का यह अच्छा मौका है। इवेंट में गेमर्स कम डायमंड खर्च करके इन्हें पा सकते हैं। इन-गेम स्टोर से खरीदने पर कई डायमंड खर्च करने होते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड्स में पाएं Hello Emote, जानें कैसे
इवो स्किन प्लेयर्स के गेम को मजेदार बनाने के लिए साथ-साथ वेपन को और भी पावरफुल बनाती हैं ताकि वे गेम जीतने में प्लेयर्स की मदद कर सकें। इस कारण प्लेयर्स को इन्हें पाने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।