comscore

Free Fire Max में रिवॉर्ड की बारिश, दिसंबर में आएंगे कई तगड़े इवेंट

Free Fire MAX में प्लेयर्स अगले महीने कई तरह के इवेंट में भाग लेकर ढेरों रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं। प्लेयर्स के लिए ये वीकली इवेंट एक्सक्लूसिव आइटम लेकर आएंगे।

Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 28, 2023, 07:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • फ्री फायर मैक्स में दिसंबर में कई इवेंट्स आएंगे।
  • प्लेयर्स के पास ढेरों रिवॉर्ड्स जीतने का मौका है।
  • ये इवेंट वीकली और बाई वीकली होंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX प्लेयर्स को दिसंबर में कई रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिलेगा। Garena के इस बैटल रॉयल गेम के लिए अगले महीने कई इवेंट आयोजित किए जाएंगे। इनमें भाग लेकर प्लेयर्स एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं। फ्री फायर इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दिसंबर के इवेंट की लिस्ट जारी की है। ये इवेंट 1 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्लेयर्स के पास कई तरह के रिवॉर्ड जीतने का मौका रहेगा। ये रिवॉर्ड्स वीकली शेड्यूल, डेली मिशन और मोड्स के आधार पर हैं। आइए, जानते हैं फ्री फायर मैक्स के अपकमिंग इवेंट्स के बारे में… news और पढें: Free Fire Max में कैरेक्टर के लिए पाएं King Boxer Bundle, हाफ रेट में करें Claim

दिसंबर में आएंगे कई इवेंट्स

फ्री फायर इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से बताया है कि प्लेयर्स को एक्शन पैक्ड वीक के लिए तैयार रहना चाहिए। दिसंबर में आने वाले सभी अपकमिंग इन-गेम एक्टिविटीज पर नजर रखें। इसमें प्लेयर्स के पास एक्सक्लूसिव मोड्स में चैलेंज हैं। प्लेयर्स को इसे मिस नहीं करना चाहिए। news और पढें: Free Fire Max में बिना Diamond के मिल रही Parang-Sabertooth Slash स्किन, ऐसे पाएं

फ्री फायर के लिए 1 से 7 दिसंबर के बीच Play CS: The Epic Battle इवेंट आयोजित किया जाएगा। 7 दिन चलने वाले इस इवेंट में प्लेयर्स के पास धांसू रिवॉर्ड्स जीतने का मौका है। वहीं, 1 से 14 दिसंबर के बीच Booyah With Friends और डेली मिशन आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, इन इवेंट्स में मिलने वाले रिवॉर्ड की डिटेल अभी रिवील नहीं की गई है। वहीं, गरेना फ्री फायर मैक्स में 1 से 16 दिसंबर के बीच CS: The Epic Battle मोड आयोजित किया जाएगा। जबकि, 1 से 28 दिसंबर के बीत Big Head मोड आयोजित किया जाएगा।

फ्री फायर मैक्स में 28 नवंबर से लेकर 30 सितंबर के बीच क्रिमिनल घोस्ट इवेंट आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में प्लेयर्स भाग लेकर फ्री में पॉप-पॉ बैकबैक रिवॉर्ड्स के तौर पर जीत सकते हैं। इस बैकपैक के साथ प्लेयर्स गेम में अगले लेवल पर गन और फ्री फायर क्वॉइन्स जीत सकते हैं।