comscore

Free Fire MAX में मिल रहा इमोट और बंडल, बस करना होगा यह

Free Fire MAX में एक नया टॉप-अप इवेंट शुरू हो गया है। इसमें प्लेयर्स को बंडल के साथ-साथ इमोट भी पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स कम दाम में डायमंड भी खरीद सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 03, 2023, 03:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में प्लेयर्स को बंडल और इमोट मिल रहे हैं।
  • यह टॉप-अप इवेंट 21 अक्टूबर तक चलेगा।
  • इसमें प्लेयर्स कम दाम में डायमंड खरीद सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में डायमंड प्लेयर्स के लिए बहुत जरूरी होते हैं। डायमंड इन-गेम करेंसी है और इससे कॉस्मेटिक आइटम खरीदे जा सकते हैं। इस कारण प्लेयर्स हमेशा ऐसे मौकों की तलाश में रहते हैं, जहां वे डायमंड पा सकें। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में एक्सक्लूसिव इमोट और बंडल ऐड हुए हैं। इन्हें टॉप इवेंट के तहत डायमंड खरीदकर पा सकते हैं। गेम में Smash Top-Up लाइव हो गया है। यह कई दिनों तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स कम दाम में डायमंड खरीद सकते हैं। साथ ही, ऐसा करने पर उन्हें कई धमाल आइटम भी मिलेंगे। इवेंट की सारी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Shinijuku Influencer बंडल, अभी करें Unlock

Free Fire MAX Top-Up Event

फ्री फायर मैक्स का नया टॉप-अप इवेंट 21 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास डायमंड खरीदने और रिवॉर्ड पाने के लिए अभी बहुत समय है। इस इवेंट में रिवॉर्ड के तौर पर प्लेयर्स को इमोट और बंडल पाने का मौका मिल रहा है। कितने डायमंड खरीदने पर क्या रिवॉर्ड मिलेगा, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं

रिवॉर्ड लिस्ट

टॉप-अप इवेंट में 100 डायमंड खरीदकर प्लेयर्स फ्री में Smash the Feather इमोट पा सकते हैं। 300 डायमंड खरीदने पर प्लेयर को Sunset Explorer (Mask) फ्री दिया जाएगा। 500 डायमंड खरीदकर Sunset Explorer (Head), 700 डायमंड खरीदकर Sunset Explorer (Shoes), 900 डायमंड खरीदकर Sunset Explorer (Bottom) और 1000 डायमंड खरीदकर प्लेयर्स Sunset Explorer (Top) पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड्स में पाएं Hello Emote, जानें कैसे

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप 1060 डायमंड का पैक खरीदकर इन सभी रिवॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। इसकी कीमत 800 रुपये है। इसका मतलब है कि आप 800 रुपय में सभी 1060 डायमंड के साथ-साथ रिवॉर्ड भी अपने अकाउंट ऐड करा सकते हैं, जो कि एक फायदा का सौदा है। इन-गेम स्टोर से इन आइटम को खरीदने के लिए कई डायमंड खर्च करने होंगे।

कैसे पाएं रिवॉर्ड?

  • रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को सबसे पहले अपने डिवाइस में फ्री फायर मैक्स ओपन करना होगा।
  • उसके बाद टॉप-अप सेक्शन में जाएं। इसके लिए आपको स्क्रीन पर ऊपर आ रहे डायमंड आइकन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • अब स्क्रीन पर आ रहे टॉप-अप ऑप्शन में से अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी सिलेक्ट करें।
  • डायमंड खरीदने के बाद Smash Top-Up event सेक्शन में जाएं।
  • वहां रिवॉर्ड के सामने आ रहे क्लेम बटन पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही रिवॉर्ड आपके Free Fire MAX अकाउंट में आ जाएगा।