
Free Fire MAX में डायमंड प्लेयर्स के लिए बहुत जरूरी होते हैं। डायमंड इन-गेम करेंसी है और इससे कॉस्मेटिक आइटम खरीदे जा सकते हैं। इस कारण प्लेयर्स हमेशा ऐसे मौकों की तलाश में रहते हैं, जहां वे डायमंड पा सकें। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में एक्सक्लूसिव इमोट और बंडल ऐड हुए हैं। इन्हें टॉप इवेंट के तहत डायमंड खरीदकर पा सकते हैं। गेम में Smash Top-Up लाइव हो गया है। यह कई दिनों तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स कम दाम में डायमंड खरीद सकते हैं। साथ ही, ऐसा करने पर उन्हें कई धमाल आइटम भी मिलेंगे। इवेंट की सारी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
फ्री फायर मैक्स का नया टॉप-अप इवेंट 21 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास डायमंड खरीदने और रिवॉर्ड पाने के लिए अभी बहुत समय है। इस इवेंट में रिवॉर्ड के तौर पर प्लेयर्स को इमोट और बंडल पाने का मौका मिल रहा है। कितने डायमंड खरीदने पर क्या रिवॉर्ड मिलेगा, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
टॉप-अप इवेंट में 100 डायमंड खरीदकर प्लेयर्स फ्री में Smash the Feather इमोट पा सकते हैं। 300 डायमंड खरीदने पर प्लेयर को Sunset Explorer (Mask) फ्री दिया जाएगा। 500 डायमंड खरीदकर Sunset Explorer (Head), 700 डायमंड खरीदकर Sunset Explorer (Shoes), 900 डायमंड खरीदकर Sunset Explorer (Bottom) और 1000 डायमंड खरीदकर प्लेयर्स Sunset Explorer (Top) पा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप 1060 डायमंड का पैक खरीदकर इन सभी रिवॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। इसकी कीमत 800 रुपये है। इसका मतलब है कि आप 800 रुपय में सभी 1060 डायमंड के साथ-साथ रिवॉर्ड भी अपने अकाउंट ऐड करा सकते हैं, जो कि एक फायदा का सौदा है। इन-गेम स्टोर से इन आइटम को खरीदने के लिए कई डायमंड खर्च करने होंगे।
Author Name | Mona Dixit
Select Language