Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 29, 2024, 11:27 AM (IST)
Free Fire Max में मिलने वाला बरमुडा मैप (Bermuda Map) सबसे पुराना है और प्लेयर्स के बीच बहुत पॉपुलर है। यह मैप दिखने में जितना सुंदर है, उतनी ही डेडली है। अगर आपने अभी-अभी फ्री फायर मैक्स खेलना शुरू किया है और आपको नहीं पता कि कहां उतरना है, तो यह आर्टिकल आपके काम का साबित होगा। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आपके लिए सही ड्रॉप लोकेशन चुनना बहुत आसान हो जाएगा। और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips
फ्री फायर मैक्स के किनारे पर लैंड करना सही आइडिया है, लेकिन जोखिम से भरा है। क्योंकि यहां पर कम लूट मिलती हैं। साथ ही, जोन से बाहर होने का खतरा बना रहता है। ऐसी गलती न करें। हमेशा ऐसी लोकेशन पर लैंड करें, जहां ठीक-ठाक लूट मिलती हो और प्लेयर्स की संख्या कम हो। और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान
Rim Nam Village मैप में ऐसी लोकेशन है, जहां अच्छी लूट मिलती है। हालांकि, यहां गेमर्स की संख्या भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में यहां सतर्क रहने की बहुत ज्यादा जरूरत है। दुश्मन कभी भी हमला कर सकते हैं। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today For 29 August 2025: गरेना ने जारी किए नए कोड, मुफ्त में अनलॉक करें Gloo Wall Skin
फ्री फायर मैक्स में मौजूद इस मैप में Bimasakti Strip जैसी कई हॉट लोकेशन हैं, जहां पर प्लेयर्स की संख्या बहुत ज्यादा है। ऐसी लोकेशन पर सर्वाइव करना बहुत मुश्किल है। गेम में लंबे समय तक बने रहने के लिए इस तरह की लोकेशन से थोड़ा दूर लैंड करें। इससे आपको लूट प्राप्त करने और रणनीति बनाने का समय मिल जाएगा।
आप कहीं भी लैंड करें, तो मेडिकल किट और ग्रेनेड जरूर कलेक्ट करें। इससे फायदा यह होगा कि आपकी हेल्थ जब भी कम होगी, तो आप मेडिकल किट के जरिए बढ़ा सकेंगे। वहीं, ग्रेनेड का उपयोग करके आप खुद को बचाने के साथ विरोधियों से बचकर निकल पाएंगे।