comscore

Free Fire Max में नए प्लेयर्स के लिए ड्रॉप लोकेशन चुनना होगा आसान, याद रखें ये बातें

Free Fire Max में ज्यादातर नए प्लेयर्स गेम में ऐसी जगह लैंड करते हैं, जहां वह आते ही नॉक आउट हो जाते हैं। ऐसे ही प्लेयर्स के लिए हम टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे उनके लिए ड्रॉप लोकेशन चुनना आसान होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: May 29, 2024, 11:27 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max शानदार मोबाइल गेम है
  • नए प्लेयर्स गेम में गलत जगह लैंड करते हैं, जिससे वह आते ही नॉक आउट हो जाते हैं
  • हम टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे ड्रॉप लोकेशन चुनना आसान होगा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में मिलने वाला बरमुडा मैप (Bermuda Map) सबसे पुराना है और प्लेयर्स के बीच बहुत पॉपुलर है। यह मैप दिखने में जितना सुंदर है, उतनी ही डेडली है। अगर आपने अभी-अभी फ्री फायर मैक्स खेलना शुरू किया है और आपको नहीं पता कि कहां उतरना है, तो यह आर्टिकल आपके काम का साबित होगा। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आपके लिए सही ड्रॉप लोकेशन चुनना बहुत आसान हो जाएगा। news और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत

Free Fire Max Top 3 Tips to remember when choosing a drop location

मैप के किनारे पर न करें लैंड

फ्री फायर मैक्स के किनारे पर लैंड करना सही आइडिया है, लेकिन जोखिम से भरा है। क्योंकि यहां पर कम लूट मिलती हैं। साथ ही, जोन से बाहर होने का खतरा बना रहता है। ऐसी गलती न करें। हमेशा ऐसी लोकेशन पर लैंड करें, जहां ठीक-ठाक लूट मिलती हो और प्लेयर्स की संख्या कम हो। news और पढें: Free Fire Max खेलते वक्त फॉलो करें स्मार्ट Tips, हम मैच में मिलेगी जीत

Rim Nam Village

Rim Nam Village मैप में ऐसी लोकेशन है, जहां अच्छी लूट मिलती है। हालांकि, यहां गेमर्स की संख्या भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में यहां सतर्क रहने की बहुत ज्यादा जरूरत है। दुश्मन कभी भी हमला कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire MAX में भूलकर भी न करें ये 4 गलती, कभी नहीं होंगे जल्दी नॉक आउट

हॉट लोकेशन

फ्री फायर मैक्स में मौजूद इस मैप में Bimasakti Strip जैसी कई हॉट लोकेशन हैं, जहां पर प्लेयर्स की संख्या बहुत ज्यादा है। ऐसी लोकेशन पर सर्वाइव करना बहुत मुश्किल है। गेम में लंबे समय तक बने रहने के लिए इस तरह की लोकेशन से थोड़ा दूर लैंड करें। इससे आपको लूट प्राप्त करने और रणनीति बनाने का समय मिल जाएगा।

मेडिकल किट और ग्रेनेड

आप कहीं भी लैंड करें, तो मेडिकल किट और ग्रेनेड जरूर कलेक्ट करें। इससे फायदा यह होगा कि आपकी हेल्थ जब भी कम होगी, तो आप मेडिकल किट के जरिए बढ़ा सकेंगे। वहीं, ग्रेनेड का उपयोग करके आप खुद को बचाने के साथ विरोधियों से बचकर निकल पाएंगे।