Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 01, 2025, 07:57 PM (IST)
Free Fire Max New Emotes: फ्री फायर मैक्स में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। इन आइटम्स के जरिए गेम में मैच जीतने में न केवल आसानी मिलती है बल्कि आप गेम में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं। वेपन्स, कैरेक्टर्स व पेट्स के अलावा कई ऐसे इन-गेम आइटम्स मौजूद होते हैं, जिनके इस्तेमाल से आपको गेम में एक अलग पहचान मिलती है। Emotes इन्हीं में शामिल आइटम्स है। गेम में यूं तो नए-नए इवेंट्स के जरिए नए इमोट्स को पाने का मौका मिलता है। हालांकि, अब गेम डेवलपर कंपनी ने स्टोर में कई नए Emotes को शामिल कर दिया है, जिन्हें आप जब चाहे-तब आसानी से पा सकते हैं। आज हम आपको फ्री फायर मैक्स के ऐसे ही 3 नए इमोट्स की जानकारी इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं। और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Bony Fumes Free Fire Max गेम में एड हुआ नया इमोट है, जिसे आप स्टोर से कभी भी खरीद सकते हैं। इस इमोट के जरिए आपको अपने कैरेक्टर के लिए शानदार एक्शन मिलता है। इस इमोट का इस्तेमाल आप गेम में अपनी पावर दिखाने के लिए कर सकते हैं। इस इमोट में कैरेक्टर अपने हाथों से नीले रंग की अनोखी रोशनी फैलाते दिखाई देता है। इस इमोट की कीमत गेम में अभी 599 डायमंड्स है। और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim
Flex इमोट की बात करें, तो इस इमोट को आप गेम में महज 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। इमोट के नाम की तरह यह इमोट Flex एक्शन करते दिखाई देता है। कैरेक्ट Flex करते हुए अपनी आर्म मसल्स फ्लॉन्ट करता नजर आता है। इस इमोट के जरिए आप मैच के दौरान सामने वाले खिलाड़ी व दुश्मन को अपनी पावर दिखाते हुए चिढ़ा सकते हैं। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज, फ्री में अनलॉक करें Skins और Bundle आज
Bura Na Mano इमोट को खासतौर पर होली के समय स्पेशल इवेंट के तहत पेश किया गया था। हालांकि, अब इस इमोट को आप फ्री फायर मैक्स स्टोर के जरिए खरीद सकते हैं। इस इमोट की कीमत 399 डायमंड्स है। एक्शन की बात करें, तो इस इमोट में कैरेक्टर अपने हाथों से रंग-बिरंगे रंग बिखेरता दिखाई देगा। इस इमोट का इस्तेमाल आप मैच में अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए कर सकते हैं।