comscore

Free Fire Max के 3 नए Emotes, दुश्मन के सामने Flex करने में आएंगे काम

Free Fire Max के स्टोर में 3 नए Emotes की एंट्री हो गई है। इन इमोट्स के जरिए आप मैच में दुश्मन को चिढ़ाने के साथ-साथ अपनी जीत का जश्न भी मना सकते हैं।

Published By: Manisha | Published: May 01, 2025, 07:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max New Emotes: फ्री फायर मैक्स में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। इन आइटम्स के जरिए गेम में मैच जीतने में न केवल आसानी मिलती है बल्कि आप गेम में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं। वेपन्स, कैरेक्टर्स व पेट्स के अलावा कई ऐसे इन-गेम आइटम्स मौजूद होते हैं, जिनके इस्तेमाल से आपको गेम में एक अलग पहचान मिलती है। Emotes इन्हीं में शामिल आइटम्स है। गेम में यूं तो नए-नए इवेंट्स के जरिए नए इमोट्स को पाने का मौका मिलता है। हालांकि, अब गेम डेवलपर कंपनी ने स्टोर में कई नए Emotes को शामिल कर दिया है, जिन्हें आप जब चाहे-तब आसानी से पा सकते हैं। आज हम आपको फ्री फायर मैक्स के ऐसे ही 3 नए इमोट्स की जानकारी इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं। news और पढें: Free Fire Max में Relay Mart इवेंट की एंट्री, Megumi Fushiguro Bundle पाने का मौका

Bony Fumes

Bony Fumes Free Fire Max गेम में एड हुआ नया इमोट है, जिसे आप स्टोर से कभी भी खरीद सकते हैं। इस इमोट के जरिए आपको अपने कैरेक्टर के लिए शानदार एक्शन मिलता है। इस इमोट का इस्तेमाल आप गेम में अपनी पावर दिखाने के लिए कर सकते हैं। इस इमोट में कैरेक्टर अपने हाथों से नीले रंग की अनोखी रोशनी फैलाते दिखाई देता है। इस इमोट की कीमत गेम में अभी 599 डायमंड्स है। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 18 January: फ्री पाएं Evo Gun Skin, नए रिडीम कोड्स की एंट्री!

Flex

Flex इमोट की बात करें, तो इस इमोट को आप गेम में महज 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। इमोट के नाम की तरह यह इमोट Flex एक्शन करते दिखाई देता है। कैरेक्ट Flex करते हुए अपनी आर्म मसल्स फ्लॉन्ट करता नजर आता है। इस इमोट के जरिए आप मैच के दौरान सामने वाले खिलाड़ी व दुश्मन को अपनी पावर दिखाते हुए चिढ़ा सकते हैं। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 January 2026: मुफ्त में पाएं शानदार रिवॉर्ड्स, ऐसे करें रिडीम

Bura Na Mano

Bura Na Mano इमोट को खासतौर पर होली के समय स्पेशल इवेंट के तहत पेश किया गया था। हालांकि, अब इस इमोट को आप फ्री फायर मैक्स स्टोर के जरिए खरीद सकते हैं। इस इमोट की कीमत 399 डायमंड्स है। एक्शन की बात करें, तो इस इमोट में कैरेक्टर अपने हाथों से रंग-बिरंगे रंग बिखेरता दिखाई देगा। इस इमोट का इस्तेमाल आप मैच में अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए कर सकते हैं।