comscore

Free Fire Max में शॉटगन यूज करते वक्त ध्यान रखें ये बातें, मिलेगी झटपट जीत

Free Fire Max में शॉटगन सबसे पावरफुल वेपन है। इसका इस्तेमाल क्लोज रेंज फाइट में किया जाता है। हालांकि, इसे कंट्रोल करना आसान नहीं है। हम नीचे कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप शॉटगन चलाने में महारत हासिल कर सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 18, 2024, 12:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max में मिलने वाली शॉटगन बहुत पावरफुल है
  • इससे क्लोज रेंज की फाइट्स जीती जा सकती हैं
  • इस गन को आसानी से कंट्रोल नहीं किया जा सकता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max पॉपुलर सर्वाइवल मल्टीप्लेयर शूटिंग गेम है। इसमें विभिन्न प्रकार के मैप्स और प्लेइंग मोड मिलते हैं। इनमें वेपन्स की भी भरमार है, जिनमें असॉल्ट, स्नाइपर और SMG जैसी गन शामिल हैं। इनमें सबसे घातक शॉटगन (Shotgun) है। इसके इस्तेमाल से क्लोज-रेंज की फाइट्स आसानी से जीती जा सकती हैं। हालांकि, इसको कंट्रोल करना मुश्किल है। यदि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो शॉटगन को प्रो गेमर्स की तरह यूज किया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips

Free Fire Max tips to become a shotgun specialist

रीलोड का समय news और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं दुश्मन का शिकार, ऐसे इस्तेमाल करें Gloo Wall

शॉगन का रीलोड टाइम अहम रोल अदा करता है। यह जीत निश्चित करता है। ऐसे में प्लेयर को पता होना चाहिए कि शॉटगन को रीलोड करने का सही समय क्या है। इसके लिए बुलेट पर नजर बनाए रखें और हर क्लोज रेंज की फाइट के बाद तुरंत गन को लोड करें। इससे विरोधी को नॉक आउट करने का मौका मिलेगा। इससे गेम जीतने का चांस भी बढ़ जाएगा। news और पढें: आपके स्मार्टफोन में नहीं चल रहा Free Fire Max? ऐसे करें समस्या ठीक

क्लोज रेंज फाइट

फ्री फायर मैक्स में मिलने वाली शॉटगन का डैमेज रेट बहुत हाई है। इससे निकली बुलेट आर्मर को भेदने में सक्षम है। इसकी खूबी है कि यह एक बार में सामने वाले खिलाड़ी की हेल्थ को 80 प्रतिशत तक कम कर देती है। इससे फाइट जीतना आसान हो जाता है। यही वजह है कि प्लेयर्स को क्लोज रेंज फाइट्स में शॉटगन इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

कैरेक्टर

फ्री फायर मैक्स में 30 अलग-अलग पावर वाले कैरेक्टर मिलते हैं। इनमें से एक Hayato है, जो शॉटगन लवर्स के लिए एकदम परफेक्ट है। इसकी खासियत है कि यह दुश्मन की हेल्थ को 10 प्रतिशत कम कर देता है, जबकि आर्मर पेनिट्रेशन को 10 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। इसके इस्तेमाल से गेम में ज्यादा किल निकाले जा सकते हैं। साथ ही, मैच जीतने में भी आसानी होती है।

हेड पर लगाएं निशाना

गरेना फ्री फायर मैक्स में आमने-सामने की फाइट में शॉटगन के जरिए विरोधी के सिर पर निशाना लगाने का प्रयास करें। ऐसा करने से दुश्मन एक बार में नॉक आउट हो जाएगा और आपकी बुलेट भी ज्यादा खर्च नहीं होगी। यदि आप सिर पर निशाना नहीं लगा पाते हैं, तो ट्रेनिंग मोड में जाकर निशाना लगाने का अभियास करें।