Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 12, 2023, 04:38 PM (IST)
Free Fire MAX में प्लेयर्स के पास कई मोड में खेलने का ऑप्शन होता है। लोकप्रिय बैटल रॉल गेम में प्लेयर्स के बीच बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड रैंक मैच काफी पसंद किया जाता है। प्लेयर्स के लिए ये मैच जीतना आसान नहीं है। इसके लिए अच्छी स्ट्रेटजी के साथ दमदार वेपन होना भी जरूरी है। ज्यादातर प्लेयर्स रैंक मोड में अच्छा परफॉर्म करके Booyah अपने नाम कर लेते हैं। वहीं, कई प्लेयर्स रैंक मोड में सोलो बनाम स्क्वाड खेलना भी पसंद करते हैं। सोलो बनाम स्क्वाड मैच जीतना आसन काम नहीं है। इसके लिए प्लेयर्स को कई बातों का ध्यान रखना होता है। अगर आप भी इस प्रकार के मैच खेलना पसंद करते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है। हम यहां ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से प्लेयर्स चुटकियों में सोलो बनाम स्क्वाड मैच जीत सकते हैं। आइये, जानें। और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Shinijuku Influencer बंडल, अभी करें Unlock
कोई भी फाइट जीतने के लिए आपके पास अच्छे और दमदार वेपन होना बहुत जरूरी है। खासतौर पर अगर आप सोलो खेल रहे हैं। सोलो बनाम स्क्वाड मैच जीतने के लिए ऐसी गन्स सिलेक्ट करें, जो दमदार हो। प्लेयर्स MP40 के साथ M60, MP5 के साथ Woodpecker, M249 के साथ MP40, M60 के साथ M1014 और UMP के साथ MP40 का यूज करें। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं
फ्री फायर मैक्स में गेम जीतने में अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग काफी मदद करती हैं। प्लेयर्स को सेंसिटिविटी सेटिंग पर जरूर ध्यान देना चाहिए। डिवाइस के अनुसार सेटिंग में बदलाव करें। इससे आपको दुश्मनों पर सटीक निशाना लगाकर उन्हें मारने में काफी मदद मिलेगा। इस तरह आप आसानी से Booyah पा सकेंगे। सोलो बनाम स्क्वाड मैच के लिए नीचे बताई गई सेंसिटिविटी सेटिंग का यूज करें। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड्स में पाएं Hello Emote, जानें कैसे
Free Fire MAX सोलो बनाम स्क्वाड मैच जीतने के लिए प्लेयर के पास अच्छा गेमिंग सेंस होना चाहिए। उसे इस बात कि जानकारी होनी चाहिए कब कौन सा मूव लेना है। प्लेयर्स ट्रैनिंग मोड में जाकर मूवमेंट स्पीड, वन-टैप हेडशॉट और अन्य स्किल्स को मजबूट कर सकते हैं। इससे रैंक मोड में ज्यादा से ज्यादा किल्स मिलेंगे।