comscore

Free Fire MAX में डायमंड खरीदने का सबसे आसान तरीका, पूरा प्रोसेस जानें

Free Fire MAX में डायमंड खरीदना बहुत जरूरी है। इनके जरिए आप कॉस्मेटिक आइटम पा सकते हैं। डायमंड खरीदने के लिए आपको अपने पैसे खर्च करने होंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 14, 2023, 10:43 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में टॉप-अप सेक्शन से डायमंड खरीद सकते हैं।
  • डायमंड इन-गेम कॉस्मेटिक आइटम्स खरीदने के लिए यूज होते हैं।
  • कई इवेंट में भी डायमंड रिवॉर्ड के तौर पर मिल जाते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में कई कॉस्मेटिक आइटम मिलते हैं। लिस्ट में पेट, कैरेक्टर, गन स्किन, वेपन, व्हीकल कॉस्ट्यूम और बहुत कुछ शामिल हैं। ये आइटम्स न सिर्फ प्लेयर के गेम को मजेदार बनाते हैं बल्कि जीतने में भी प्लेयर्स की मदद करते हैं। इन्हें इन-गेम स्टोर से खरीदा जा सकता है। खरीदने के लिए प्लेयर्स को डायमंड की जरूरत होती है। डायमंड असली के पैसों से आते हैं, लेकिन इनका यूज करके आइटम खरीदने से प्लेयर्स गेम जीत भी सकते हैं और रैंक भी आसानी से बढ़ सकते हैं। गेम में आने वाले कुछ इवेंट्स में प्लेयर्स को डायमंड फ्री में रिवॉर्डज के तौर पर भी मिल जाते हैं। वहीं, कई बार रिडीम कोड भी प्लेयर्स को डायमंड देते हैं। news और पढें: Free Fire Max आधे Diamond में दे रहा Bony Memorial ग्लू वॉल Skin, ऐसे करें अनलॉक

हालांकि, आमतौर पर इन्हें टॉप-अप सेक्शन में जाकर खरीदना होता है। प्लेयर्स को सस्ते में डायमंड खरीदने का भी मौका मिलता है। साथ ही, डायमंड खरीदकर वे रिवॉर्ड भी पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें गेम में आए टॉप-अप इवेंट के जरिए डायमंड खरीदने होंगे। अगर आपने अभी तक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कभी भी डायमंड नहीं खरीदें तो परेशान न हो। हम आज यहां डायमंड टॉप-अप करने का पूरा तरीका बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Faded Wheel इवेंट, फ्री में मिल रहा प्रीमियम Carnival Funk Emote

Free Fire MAX में ऐसे खरीदें डायमंड

फ्री फायर मैक्स के टॉप-अप सेक्शन में जाकर डायमंड खरीद सकते हैं। वैसे तो कई वेबसाइट और ऐप्स के जरिए भी ऐसा किया जा सकता है। हालांकि, इनके जरिए वे धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। पेमेंट होने के बाद भी डायमंड अकाउंट में ऐड नहीं होते हैं। इस कारण हम प्लेयर्स को सलाह देंगे कि वे इन-गेम टॉप-अप सेक्शन से भी डायमंड खरीदें। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 22 November 2025: फ्री में Emote और Bundle पाने का चांस, इस्तेमाल करें नए गेमिंग कोड

फॉलो करें ये स्टेप्स

  • फ्री फायर मैक्स के टॉप-अप सेक्शन में जाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में गेम ओपन करें।
  • उसके बाद लॉग इन करें।ऐसा करते ही आपको स्क्रीन पर लॉबी में टॉप पर ब्लू कलर का डायमंड आइकन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपको डायमंड टॉप-अप के लिए कई पैक के ऑप्शन दिखेंगे।
  • आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • फिर पेमेंट करें। पेमेंट करते ही डायमंड आपके अकाउंट में जुड़ जाएंगे।

डायमंड की कीमत

  • 100 डायमंड की कीमत 80 रुपये
  • 240 डायमंड की कीमत 310 रुपये
  • 520 डायमंड की कीमत 400 रुपये
  • 1060 डायमंड की कीमत 800 रुपये
  • 2180 डायमंड की कीमत 1600 रुपये
  • 5600 डायमंड की कीमत 4000 रुपये