Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 14, 2023, 10:43 AM (IST)
Free Fire MAX में कई कॉस्मेटिक आइटम मिलते हैं। लिस्ट में पेट, कैरेक्टर, गन स्किन, वेपन, व्हीकल कॉस्ट्यूम और बहुत कुछ शामिल हैं। ये आइटम्स न सिर्फ प्लेयर के गेम को मजेदार बनाते हैं बल्कि जीतने में भी प्लेयर्स की मदद करते हैं। इन्हें इन-गेम स्टोर से खरीदा जा सकता है। खरीदने के लिए प्लेयर्स को डायमंड की जरूरत होती है। डायमंड असली के पैसों से आते हैं, लेकिन इनका यूज करके आइटम खरीदने से प्लेयर्स गेम जीत भी सकते हैं और रैंक भी आसानी से बढ़ सकते हैं। गेम में आने वाले कुछ इवेंट्स में प्लेयर्स को डायमंड फ्री में रिवॉर्डज के तौर पर भी मिल जाते हैं। वहीं, कई बार रिडीम कोड भी प्लेयर्स को डायमंड देते हैं। और पढें: Free Fire Max में Divergent Fist और Loot Box-Cathy मिल रहा फ्री, लाइव हुआ नया इवेंट
हालांकि, आमतौर पर इन्हें टॉप-अप सेक्शन में जाकर खरीदना होता है। प्लेयर्स को सस्ते में डायमंड खरीदने का भी मौका मिलता है। साथ ही, डायमंड खरीदकर वे रिवॉर्ड भी पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें गेम में आए टॉप-अप इवेंट के जरिए डायमंड खरीदने होंगे। अगर आपने अभी तक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कभी भी डायमंड नहीं खरीदें तो परेशान न हो। हम आज यहां डायमंड टॉप-अप करने का पूरा तरीका बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम
फ्री फायर मैक्स के टॉप-अप सेक्शन में जाकर डायमंड खरीद सकते हैं। वैसे तो कई वेबसाइट और ऐप्स के जरिए भी ऐसा किया जा सकता है। हालांकि, इनके जरिए वे धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। पेमेंट होने के बाद भी डायमंड अकाउंट में ऐड नहीं होते हैं। इस कारण हम प्लेयर्स को सलाह देंगे कि वे इन-गेम टॉप-अप सेक्शन से भी डायमंड खरीदें। और पढें: Free Fire Max में Relay Mart इवेंट की एंट्री, Megumi Fushiguro Bundle पाने का मौका