comscore

Free Fire Max में मिल रहा The Swan इमोट और Griffin बंडल, हाफ रेट में पाने का मौका

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में नए आइटम्स आ गए हैं। इनमें से The Swan इमोट और Griffin बंडल को हाफ रेट में खरीदा जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 28, 2024, 09:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में The Swan इमोट और Griffin बंडल बहुत सस्ते में पाने का चांस मिल रहा है। इन दोनों गेमिंग आइटम को Daily Special स्टोर से प्राप्त किया जा सकता है। इस सेक्शन की खासियत है कि यहां पर मेन गेमिंग स्टोर की तुलना आइटम आधे दाम पर मिलते हैं। इससे गेमर्स को प्रीमियम आइटम मिल जाते हैं और उनके डायमंड की भी बचत होती है। अगर आप भी बंडल और इमोट को खरीदना चाहते हैं, तो नीचे पूरा आर्टिकल पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Free Fire Max Daily Special

फ्री फायर मैक्स में इस समय The Swan इमोट और Griffin बंडल को क्रमश: 449 डायमंड और 99 डायमंड में खरीदा जा सकता है। इन आइटम की असली कीमत 899 डायमंड और 199 डायमंड है। इस बंडल से आपको गेम में धांसू लुक मिलेगा। इमोट के जरिए आप विरोधी को नॉक आउट करके जश्न मना सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

इन आइटम के अलावा डेली स्पेशल सेक्शन में Galaxy Tailor Token Crate को 40 डायमंड की बजाय 20 डायमंड में खरीदा जा सकता है। इसमें Nutty Quick पैराशूट 49 डायमंड और Underground Howl लूट क्रेट 20 डायमंड में मिल रहा है। इनकी असली कीमत 99 और 40 डायमंड है। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम

ऐसे खरीदें स्टोर से आइटम

  • डेली स्पेशल स्टोर से आइटम खरीदने के लिए फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  • होम स्क्रीन के राइट कॉर्नर में बने स्टोर बटन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको हाइलाइट की नीचे डेली स्पेशल दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • फिर आप डेली स्टोर में पहुंच जाएंगे।
  • अब आप परचेज बटन पर क्लिक करके किसी भी आइटम को खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको डायमंड का उपयोग करना होगा।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि गेम मेकर जिस तरह रोजाना रिडीम कोड रिलीज करता है, उस तरह गेम में डेली स्पेशल स्टोर को अपडेट करता है। 24 घंटे बाद इस स्टोर में नए आइटम आ जाते हैं, जिन्हें गेमर्स हाफ दाम में खरीद सकते हैं। इसे सेक्शन को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया गया है।