Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 28, 2024, 09:52 AM (IST)
Free Fire Max में The Swan इमोट और Griffin बंडल बहुत सस्ते में पाने का चांस मिल रहा है। इन दोनों गेमिंग आइटम को Daily Special स्टोर से प्राप्त किया जा सकता है। इस सेक्शन की खासियत है कि यहां पर मेन गेमिंग स्टोर की तुलना आइटम आधे दाम पर मिलते हैं। इससे गेमर्स को प्रीमियम आइटम मिल जाते हैं और उनके डायमंड की भी बचत होती है। अगर आप भी बंडल और इमोट को खरीदना चाहते हैं, तो नीचे पूरा आर्टिकल पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में Divergent Fist और Loot Box-Cathy मिल रहा फ्री, लाइव हुआ नया इवेंट
फ्री फायर मैक्स में इस समय The Swan इमोट और Griffin बंडल को क्रमश: 449 डायमंड और 99 डायमंड में खरीदा जा सकता है। इन आइटम की असली कीमत 899 डायमंड और 199 डायमंड है। इस बंडल से आपको गेम में धांसू लुक मिलेगा। इमोट के जरिए आप विरोधी को नॉक आउट करके जश्न मना सकेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम
इन आइटम के अलावा डेली स्पेशल सेक्शन में Galaxy Tailor Token Crate को 40 डायमंड की बजाय 20 डायमंड में खरीदा जा सकता है। इसमें Nutty Quick पैराशूट 49 डायमंड और Underground Howl लूट क्रेट 20 डायमंड में मिल रहा है। इनकी असली कीमत 99 और 40 डायमंड है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 January 2026: मुफ्त में पाएं शानदार रिवॉर्ड्स, ऐसे करें रिडीम
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि गेम मेकर जिस तरह रोजाना रिडीम कोड रिलीज करता है, उस तरह गेम में डेली स्पेशल स्टोर को अपडेट करता है। 24 घंटे बाद इस स्टोर में नए आइटम आ जाते हैं, जिन्हें गेमर्स हाफ दाम में खरीद सकते हैं। इसे सेक्शन को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया गया है।