14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में आधे डायमंड में मिल रहा क्लासी The Suit बंडल, सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका

Free Fire Max Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस खास स्टोर में The Suit बंडल समेत कई गेमिंग आइटम आधी कीमत में मिल रहे हैं। इन सभी को खरीदने का गोल्डन चांस है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 18, 2025, 08:43 AM IST

free fire max (37)

Free Fire Max में गेमिंग स्टोर मौजूद है। इसमें वेपन स्किन, बंडल, इमोट, ग्लू वॉल, पेट और कैरेक्टर जैसे तमाम गेमिंग आइटम मिलते हैं, जिन्हें अनलॉक करने के लिए बहुत अधिक डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। इस वजह से ज्यादातर गेमर्स गेमिंग आइटम खरीदने से कतराते हैं। ऐसे ही प्लेयर्स के लिए Daily Special सेक्शन लाया गया है, जो रोजाना नए-नए प्रीमियम आइटम के साथ अपडेट होता है। इसकी खास बात यह है कि इस स्टोर से किसी भी आइटम को बहुत सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Free Fire Max Daily Special

Free Fire Max के डेली स्पेशल सेक्शन की बात करें, तो इसे खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया गया है। इस स्टोर में मिलने वाले गेमिंग आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाता है। इससे किसी भी आइटम को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और कम डायमंड में कुछ बढ़िया खरीदना चाहते हैं, तो आज का डेली स्पेशल आपके लिए है। इस सेक्शन में बंडल से लेकर इमोट तक हाफ रेट में मिल रहे हैं।

Daily Special Items

1. Skyboard-Destiny Guardian की असली कीमत 299 डायमंड है, लेकिन इसे डेली स्पेशल से 149 में खरीदा जा सकता है।
2. BP SS Token Crate को डेली स्पेशल से 40 डायमंड की बजाय 20 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
3. The Suit बंडल को 899 डायमंड की जगह 449 डायमंड में क्लेम किया जा सकता है।
4. Top Chef (Bottom) को 199 डायमंड में गेमर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसकी असली कीमत 399 डायमंड है।
5. डेली स्पेशल सेक्शन में MP40 Sneaky Clown Weapon Loot Crate 20 डायमंड में अवेलेबल है। इसका ओरिजनल प्राइस 40 डायमंड है।
6. Flex इमोट को 199 डायमंड की जगह 99 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।

TRENDING NOW

नोट : आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन रोज अपडेट होता है। इसमें मिलने वाले गेमिंग आइटम भी बदलते रहते हैं। इस वजह से गेमर्स को 24 घंटे के भीतर गेमिंग आइटम खरीदने की सलाह दी जाती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language