comscore

Free Fire Max गेमर्स के लिए स्पेशल ऑफर, आधे दाम में मिल रहा प्रीमियम The Baghatur बंडल

Free Fire Max Daily Special में आज आधे दाम में The Baghatur प्रीमियम बंडल मिल रहा है। इसके अलावा, GlooWall-Dragon Bite स्किन और K.O. Night बैनर जैसे आइटम्स को सस्ते में क्लेम करने का मौका दिया जा रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 10, 2025, 09:35 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स गेमर्स के लिए खुशखबरी है। गेम में The Baghatur प्रीमियम बंडल बहुत सस्ते में मिल रहा है। यह खास आइटम डेली स्पेशल का हिस्सा है। बता दें कि डेली स्पेशल गेम का पॉपुलर सेक्शन है। इसमें मिलने वाले आइटम किफायती डायमंड में मिलते हैं। इससे गेमिंग करेंसी की बचत होती है। साथ ही, एक्सक्लूसिव आइटम क्लेम को आम स्टोर के मुकाबले सस्ते में अनलॉक किया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में मिलेगा पूरा प्रोटेक्शन, Gloo Wall इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखें ये Tips

Daily Special

Free Fire Max का डेली स्पेशल एक खास स्टोर है। इसमें आइटम पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है, जिससे गेमिंग आइटम्स को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। यह गेमर्स के लिए रोजाना अपडेट होता है। इसमें अलग-अलग प्रकार के आइटम मिलते हैं। news और पढें: Free Fire Max का नया इवेंट, बिना Diamond के मिल रहा Takeru & Patamon

news और पढें: Free Fire Max में Phantom Predator ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Items

1. Flashing Spade Shoes डेली स्पेशल में 174 डायमंड में मिल रहा है। इस शूज की असली कीमत 349 डायमंड है।
2. BP S4 Token की असली कीमत 10 डायमंड है, लेकिन यह डेली स्पेशल में 5 डायमंड में मिल रहा है।
3. The Baghatur बंडल को डेली स्पेशल से 449 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है। इसकी असल कीमत 899 डायमंड है।
4. K.O. Night बैनर डेली स्पेशल में 99 डायमंड की जगह 49 डायमंड में मिल रहा है।
5. Phantom Weapon Loot Crate इस खास स्टोर में 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में उपलब्ध है।
6. GlooWall-Dragon Bite स्किन की असली कीमत 399 डायमंड है, लेकिन इसे डेली स्पेशल से 199 डायमंड में क्लेम किया जा सकता है।

कैसे खरीदें आइटम ?

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
  • गेम लॉबी से स्टोर सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको डेली स्पेशल टैब दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
  • आपकी स्क्रीन पर डेली स्पेशल ओपन हो जाएगा।
  • अब आप यहां से किसी भी आइटम पर टैप करके उसे खरीद सकते हैं।

काम की बात

फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल एक खास स्टोर है। इसमें एक्सक्लूसिव आइटम सस्ते में मिलते हैं। हालांकि, इस सेक्शन से गेमिंग आइटम को जल्द से जल्द खरीदना पड़ता है, क्योंकि यह सेक्शन रोज अपडेट होता है और इसमें मिलने वाले गेमिंग आइटम भी बदल जाते हैं।