comscore

Free Fire Max India Cup 2025 में 1 करोड़ जीतने का मौका, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

तीन साल के लंबे इंतजार के बाद Free Fire Max का बड़ा टूर्नामेंट India Cup 2025 लौट आया है। 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि वाले इस धमाकेदार ई-स्पोर्ट्स मुकाबले में हर प्लेयर को अपनी स्किल दिखाने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं कैसे आप भी हिस्सा ले सकते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 08, 2025, 03:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Garena ने आधिकारिक तौर पर “TEZ Free Fire Max India Cup 2025 (TEZ FFMIC)” की घोषणा कर दी है। यह कंपटीशन भारत में पहले भी हो चुका है, लेकिन 2022 में Free Fire पर बैन लगने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। अब तीन साल बाद यह टूर्नामेंट एक बार फिर से शुरू हो रहा है। इस बार टूर्नामेंट का प्राइज पूल 1 करोड़ रुपये रखा गया है। TEZ FFMIC 2025 टूर्नामेंट को कई चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को अपने गेमिंग स्किल दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

रजिस्ट्रेशन और एलिजिबिलिटी की पूरी जानकारी

यह टूर्नामेंट बहुत ही मजेदार होने वाला है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन 7 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके हैं, जो 13 जुलाई 2025 तक चलेंगेजो खिलाड़ी हिस्सा लेना चाहते हैं, वे Free Fire गेम के अंदर Free Fire Club (FFC) मोड से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैंइस टूर्नामेंट में खेलने के लिए कुछ जरूरी बातें हैं news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

  • खिलाड़ी का कम से कम Diamond 1 रैंक होना चाहिए।
  • उसका लेवल 40 या उससे ज्यादा होना जरूरी है।
  • उम्र कम से कम 16 साल होनी चाहिए
  • खिलाड़ी भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • एक टीम में 4 खिलाड़ी और 1 बैकअप खिलाड़ी (सब्स्टीट्यूट) होना चाहिए।
  • अगर आप इन सभी शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप इस शानदार टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकते हैं।

टूर्नामेंट का शेड्यूल भी तय

  • इस टूर्नामेंट को चार मुख्य चरणों में बांटा गया है। आइए जानते हैं…
  • इन-गेम क्वालिफायर (पहला चरण): यह 13 जुलाई 2025 को होगा। इसमें खेलने वाली टीमों में से टॉप 48 टीमें अगले राउंड में जाएंगी।
  • ऑनलाइन क्वालिफायर (दूसरा चरण): यह 26 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक चलेगा। इसमें वो 48 टीमें खेलेंगी जो पहले राउंड में चुनी गई थीं।
  • लीग स्टेज (तीसरा चरण): यह 22 अगस्त से 14 सितंबर 2025 तक चलेगा। इसमें कई मुकाबले होंगे और 12 मैचों के बाद टॉप 8 टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।
  • ग्रैंड फिनाले (चौथा चरण): यह 27 और 28 सितंबर 2025 को होगा। फिनाले ऑफलाइन (LAN मोड) में खेला जाएगा, यानी सब खिलाड़ी एक ही जगह पर खेलेंगे। जो टीमें पूरे टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करेंगी, वही इस शानदार मुकाबले की विजेता बनेंगी।

Free Fire बैन और वापसी की कहानी

Free Fire को फरवरी 2022 में भारत सरकार ने डेटा सुरक्षा और चीन से जुड़े कनेक्शन के कारण बैन कर दिया था। इसके चलते ऐप को Google Play Store और Apple App Store से हटा लिया गया था। हालांकि Free Fire Max जो एक बेहतर ग्राफिक्स वर्जन था, उस पर कोई बैन नहीं लगा और वह भारत में चलता रहा। अब Garena ने इसी Free Fire Max के जरिए अपनी वापसी की है