Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 21, 2025, 09:17 AM (IST)
Free Fire Max में नया प्रीमियम बंडल आया है। इसका नाम Stitched Tailor है। इस मेल और फीमेल गेमर्स के लिए जोड़ा गया है। इसमें टॉप से लेकर मास्क तक मिलेगा, जिससे गेमर्स गेम में अपने आप को डेडली लुक दे पाएंगे। अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और इस बंडल को पाना चाहते हैं, तो यह गेमिंग आर्टिकल आपके लिए है। हम आपको यहां बंडल प्राप्त करने का पूरा प्रोसेस विस्तार से बताएंगे। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स में मिलने वाला यह बंडल बहुत प्रीमियम है। इसमें ब्लैक और पर्पल कलर का टॉप और बॉटम मिलती हैं। इसमें येलो कलर के शूज दिए गए हैं। साथ ही, राइट शोल्डर पर फ्लेम देखने को मिलती है। दिलचस्प बात यह है कि दुश्मन को नॉक आउट करने पर स्पेशल Elimination इफेक्ट देखने को मिलता है। इसे पाने के लिए आपको बोयाहपास खरीदना होगा। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
बोयाहपास दो कैटेगरी प्रीमियम और प्रीमियम प्लस में आते हैं। इन दोनों में बंडल के साथ-साथ Scissor Savvy इमोट, बैकपैक, वेपन स्किन, ग्रेनेड, लूट बॉक्स और क्यूब फ्रैगमेंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं बोयाहपास में बॉनफायर प्लेकार्ड, 4 एक्सट्रा इमोट स्लॉट, प्रीमियम प्रोफाइल बैज, 1000 फायर फायर गोल्ड, पेट फूड, गोल्ड रॉयल वाउचर, पॉकेट मार्केट प्लेकार्ड और एयरड्रॉप Aid जैसे आइटम भी मिल रहे हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
गेम में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बोयाहपास की प्रीमियम मेंबरशिप लेने के लिए 399 डायमंड खर्च करने होंगे। वहीं, प्रीमियम प्लेस को लेने के लिए 899 डायमंड इस्तेमाल करने होंगे। इसे खरीदने पर 50 BP लेवल तुरंत मिलेंगे।