
Free Fire Max को मजेदार बनाने के लिए Garena ने पॉपुलर वेब सीरीज Squid Game के मेकर्स के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत गेम में कई इवेंट लाइव किए गए हैं। इनमें से एक ‘I’ve Played These Games Before’ इवेंट है। इसमें 1000 गोल्ड कॉइन और एक्सक्लूसिव वॉइस पैक इनाम के तौर पर दिया जा रहा है। इन आइटम के साथ Pocket Market प्ले कार्ड भी मिल रहा है। हालांकि, इन सभी को अनलॉक करने के लिए टास्क पूरा करना होगा।
Free Fire Max के I’ve Played These Games Before इवेंट को 14 जुलाई को लाइव किया गया था, जो 21 जुलाई तक जारी रहेगा। इस बीच टास्क परफॉर्म करके 1000 गोल्ड कॉइन, Squid Game वॉइस पैक को पाया जा सकता है। इसके अलावा, पॉकेट मार्केट प्ले कार्ड को भी क्लेम करने का चांस मिलेगा।
1 बार रेड लाइट, ग्रीन लाइट रिवॉर्ड बॉक्स ओपन करने या फिर BR/CS मैच 8 बार खेलने पर 1000 गोल्ड कॉइन इनाम के रूप में मिलेंगे।
3 बार रेड लाइट, ग्रीन लाइट रिवॉर्ड बॉक्स ओपन करने या फिर BR/CS मैच 18 बार खेलने पर पॉकेट मार्केट प्ले कार्ड दिया जा रहा है।
6 बार रेड लाइट, ग्रीन लाइट रिवॉर्ड बॉक्स ओपन करने या फिर BR/CS मैच 28 बार खेलने पर वॉइस Pack मिल रहा है।
यहां बताए गए स्टेप को फॉलो करके रिवॉर्ड को क्लेम किया जा सकता है :
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
2. लेफ्ट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको ऊपर बताया गया इवेंट मिलेगा।
4. यहां से टास्क पढ़कर गेम में पूरा करें।
5. दोबारा इस सेक्शन में आएं और टास्क के बगल में मौजूद क्लेम बटन पर दबाएं।
6. इसके बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।
आपको बता दें कि यह एक टास्क बेस्ड इवेंट है। इसमें टास्क पूरे करके रिवॉर्ड अपने नाम किए जा सकते हैं। इस तरह के इवेंट से डायमंड की बचत होती है और रेयर आइटम फ्री में मिल जाते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language