Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jul 31, 2024, 12:30 PM (IST)
Free Fire MAX में स्पेशल गोल्ड रॉयल आया है। यह गेमर्स को बंडल के साथ-साथ ग्लू वॉल, जीप, बैकपैक और बहुत कुछ पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स को 100 स्पिन पर ग्रैंड प्राइज की गारंटी दी जा रही है। इस लक रॉयल की सबसे खास बात यह है कि प्लेयर्स को इसके लिए डायमंड यानी इन-गेम करेंसी की जरूरत नहीं है। वे बिना डायमंड के ही स्पिन कर सकते हैं। इसकी पूरी डिटेल के लिए आगे पढ़ें। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 December 2025: फ्री में मिलेंगे बंडल, लूट क्रेट, गन स्किन, इमोट्स और धांसू इन-गेम आइटम
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में यह Gold Royale पूरे 11 दिन के लिए है। इसका मतलब है कि अभी भी गेमर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। वे आसानी से इन सभी रिवॉर्ड को पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: Volcanic Fury ग्लू वॉल स्किन पाएं फ्री, आधे Diamonds में करें Claim
इस गोल्ड रॉयल में गेमर्स को बाकी गोल्ड रॉयल की तरह ही स्पिन करना होगा। हालांकि, स्पिन करने के लिए डायमंड की जरूरत नहीं होगी। वे फ्री फायर मैक्स की दूसरी करेंसी गोल्ड कॉइन्स की मदद स्पिन कर सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 15 December 2025: आज मुफ्त मिलेंगे डायमंड्स से लेकर आउटफिट्स तक ये सब, जल्दी करें
प्लेयर्स को इन्हें अपने हाथ से नहीं देना चाहिए। गेमर्स आसानी से इन्हें पा सकते हैं। इन आइटम को आमतौर से इन-गेम स्टोर से खरीदने के लिए काफी बड़ी संख्या में डायमंड खर्च करने होंगे।