
Free Fire MAX में इस समय कई इवेंट चल रहे हैं। इवेंट के तहत प्लेयर्स को कई धमाल रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स गन स्किन के साथ-साथ इमोट और बहुत कुछ पा सकते हैं। इन्हें आम तौर पर इन-गेम स्टोर से खरीदने के लिए बड़ी यानी संख्या में डायमंड खर्च करने होते हैं। वहीं, इवेंट में इन आइटम्स को कुछ टास्क पूरा करके पा सकते हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं।
फ्री फायर मैक्स में Super Pixel Loot Box इवेंट कल यानी 27 अगस्त तक चलेगा। गेमर्स इस इवेंट में टास्क पूरा करके रिवॉर्ड पा सकते हैं। प्लेयर्स को 1 BR/CS/LW मैच खेलने पर Armor Crate रिवॉर्ड के तौर पर मिलेगा। प्लेयर्स को गोल्ड रॉयल वाउचर्स पाने के लिए 3 BR/CS/LW मैच खेलने होंगे। गेमर्स 5 BR/CS/LW मैच खेलकर Loot Box- Super Pixel अपने नाम कर सकते हैं। इवेंट आपको Activities सेक्शन में जाना होगा।
Free Fire MAX में नया Natu Natu फेडेड व्हील लाइव है। इसमें प्लेयर्स को कई रिवॉर्ड मिल रहे हैं। गेमर्स को पहले प्राइज पूल में से उन दो आइटम को हटाना होगा, जिन्हें वे पाना नहीं चाहते हैं। उसके बाद स्पिन करने रिवॉर्ड करना होगा। हर स्पिन या ड्रॉ पर एक अलग रिवॉर्ड मिलेगा। रिवॉर्ड लिस्ट में Natu Natu इमोट, पार्टी एनिमल वेपन, Armor Crate, क्यूब फ्रैगमेंट, Halloween Weapon loot Crate और Bakpack शामिल है।
3 सितंबर तक चलने वाले इस इवेंट में प्लेयर्स को गोल्ड कोइन्स पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स LW मोड में कुछ गेम्स खेलकर अलग-अलग संख्या में गोल्ड काइन्स पा सकते हैं। गेमर्स को यह इवेंट भी Activities सेक्शन में मिलेगा।
फ्री फायर मैक्स में यह इवेंट 23 सितंबर तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स डायंमड खरीदकर रिवॉर्ड के तौर पर बंडल के साथ-साथ कई आइटम पा सकते हैं। रिवॉर्ड की लिस्ट में Wings of Victory भी है। अलग-अलग रिवॉर्ड पाने के लिए विभिन्न संख्या में डायमंड टॉप-अप करने होंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language