
Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Sep 08, 2024, 08:34 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Codes 8 September 2024: फ्री फायर गेम बैन के बाद से ही भारत में फ्री फायर मैक्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ चुकी है। यह भारत का एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम में है। इस गेम को जीतने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं, जिसमें वेपन्स, पेट्स, कैरेक्टर्स आउटफिट्स, ग्लू वॉल स्किन व इमोट्स आदि शामिल है। हालांकि, गम में मौजूद सभी आइटम्स पैसों से खरीदे जाते हैं। आइटम्स खरीदने के लिए आपको पहले गेम में अपने पैसों से डायमंड्स खरीदने होंगे और उसके बाद उन डायमंड्स से आप ये आइटम्स पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Free Fire MAX में कई ऐसे मौके आते हैं जिसमें गेम डेवलपर कंपनी इन आइटम्स को प्लेयर्स को बिल्कुल फ्री देती है। इनमें से एक मौका रोजाना जारी होने वाले रिडीम कोड्स होते हैं। जी हां, गेम डेवलपर कंपनी डेली कुछ रिडीम कोड्स जारी करती है। ये कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते हैं। इन कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स एक से बढ़कर एक आइटम्स को बिल्कुल फ्री पा सकता है। इसके लिए उन्हें डायमंड्स खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कोड्स सिर्फ 12 घंटे के लिए लाइव होते हैं। साथ ही इनका इस्तेमाल पहले 500 प्लेयर्स ही कर सकते हैं। ऐसे में इन्हें जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी रिडीम कर लेन चाहिए। यहां देखें आज 8 सितंबर के लिए जारी कोड्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards
FFANHY65FGTY और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम
FFAFR5678UJN
FFACDW345RFV
FFDEGR56BVCD
FFADER34GH76
FFAGTR543ED2
FFAJKI89OL76
FFAKLP098U7Y
FFBLZX34ED23
FFAMKI87UYJH
FFBEH45678UI
FFAE56YHGF34
FFBCVF34FG45
FFDFGH567JU8
FFBCXT45VE56
FFADS3456YHN
1.कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको सबसे पहले Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन करनी होगी, जो कि https://reward.ff.garena.com/en है।
2. इसके बाद यहां अपने यहां अपने ऑफिशियल अकाउंट के जरिए लॉग-इन करें।
3. इसके बाद आपके सामने रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
4. यहां आप ऊपर दिए कोड्स कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं।
5. कोड्स रिडीम होने के बाद आपको मिले रिवॉर्ड की जानकारी गेम मेल बॉक्स में मिल जाएगी।