Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 19, 2025, 09:05 AM (IST)
Garena ने 19 दिसंबर 2025 के लिए Free Fire MAX के नए रिडीम कोड जारी कर दिए हैं। इन रिडीम कोड्स की मदद से खिलाड़ी बिना कोई पैसा खर्च किए डायमंड्स, हथियारों की स्किन, कैरेक्टर आउटफिट, इमोट्स और कई दूसरे प्रीमियम इन-गेम आइटम हासिल कर सकते हैं। Free Fire MAX अपने शानदार ग्राफिक्स, स्मूथ एनिमेशन और तेज गेमप्ले के कारण भारत में बेहद फेमस है। Garena समय-समय पर ऐसे रिवॉर्ड्स देकर गेमर्स को जोड़े रखता है और यही वजह है कि यह गेम आज भी मोबाइल बैटल-रॉयल कैटेगरी में टॉप पर बना हुआ है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स
19 दिसंबर को जारी किए गए नए रिडीम कोड्स से कई खास इनाम मिल सकते हैं। इन कोड्स के जरिए खिलाड़ियों को डायमंड्स और गोल्ड जैसी इन-गेम करेंसी के साथ-साथ गन स्किन, ग्लू वॉल स्किन, खास ड्रेस और इमोट्स मिलते हैं। करेंसी सीधे अकाउंट में जुड़ जाती है, जबकि कॉस्मेटिक आइटम आमतौर पर 24 घंटे के अंदर गेम के मेलबॉक्स में आ जाते हैं। आज के लिए जारी कुछ प्रमुख कोड हैं… और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 15 December 2025: आज मुफ्त मिलेंगे डायमंड्स से लेकर आउटफिट्स तक ये सब, जल्दी करें
हालांकि इन रिडीम कोड्स की वैधता बहुत सीमित होती है। हर कोड 12 से 16 अक्षरों और नंबरों का होता है और आमतौर पर सिर्फ 12 से 18 घंटे तक ही काम करता है। इसके अलावा एक कोड को एक ही अकाउंट से केवल एक बार रिडीम किया जा सकता है। Garena हर कोड के लिए रिडेम्प्शन की एक तय सीमा भी रखता है अगर कोड एक्सपायर हो चुका हो, पहले से इस्तेमाल किया गया हो या उसकी लिमिट पूरी हो गई हो, तो स्क्रीन पर एरर मैसेज दिखाई देता है। और पढें: Free Fire Max redeem codes 14 December: आज फ्री पाएं Diamonds-Evo Gun Skin
इन कोड्स को रिडीम करने के लिए खिलाड़ियों को Garena की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है। सबसे पहले reward.ff.garena.com/en पर लॉगिन करें और अपने Free Fire MAX अकाउंट से जुड़े प्लेटफॉर्म (Google, Facebook, VK या X) का चुने। गेस्ट अकाउंट से लॉगिन करने वाले खिलाड़ी कोड रिडीम नहीं कर सकते। लॉगिन के बाद कोड डालें और ‘Submit’ पर क्लिक करें। कन्फर्मेशन मिलने के बाद इनाम इन-गेम मेलबॉक्स या इन्वेंट्री में मिल जाता है। Garena खिलाड़ियों को सलाह देता है कि वे ऐसे मौकों का फायदा उठाने के लिए आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल्स पर नजर बनाए रखें, क्योंकि ये रिवॉर्ड्स बहुत जल्दी खत्म हो जाते हैं।