
Free Fire Max redeem codes today 15 September 2024: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स का सभी प्लेयर्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। इन कोड्स के जरिए उन्हें कई तरह के इन-गेम आइटम्स मुफ्त पाने का मौका मिलता है। आम दिनों में इन आइटम्स को इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदा जाता है। वहीं, डायमंड्स को खरीदने के लिए असली पैसों की जरूरत होती है। कई लोग गेम में अपने पैसे नहीं लगाना चाहते। ऐसे प्लेयर्स को गेम में मौजूद आइटम्स का मुफ्त एक्सेस देने के लिए गेम डेवलपर कंपनी Garena रोजाना कुछ रिडीम कोड्स जारी करती हैं।
Garena द्वारा जारी किए ये Free Fire Max रिडीम कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते हैं। इन कोड्स में नंबर और अल्फाबेट्स दोनों ही शामिल होते हैं। हालांकि, सभी कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं। भारत में सिर्फ भारतीय सर्वर के लिए लाइव रिडीम कोड्स ही काम आएंगे। इसके अलावा, कोड्स सिर्फ 12 घंटों तक ही लाइव रहते हैं। ऐसे में इन कोड्स को जितना जल्दी हो सके, उतना जल्द ही रिडीम कर लेना चाहिए।
QQ95-WS65-XS21
UU99-JN65-MK54
GG45-VB78-MK98
II67-XD45-CV56
JJ78-OP99-LK87
KK89-PM87-DJ45
FF34-BN76-OP90
HH56-ZA21-ER09
LL90-QW23-GF34
MM91-ER45-TY76
NN92-YU56-MN65
OO93-PL67-BV78
PP94-QA34-RR55
VV00-HB78-JI88
RR96-ED87-FR43
SS97-RF56-GH67
TT98-GT45-HY76
1. Free Fire Max रिडीम कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा। यह https://reward.ff.garena.com/en है।
2. अब अपने ऑफिशियल अकाउंट से यहां लॉग-इन कर लें।
3. रिडेम्पशन वेबसाइट पर आपको ऊपर दिए कोड्स को एक-एक करके कॉपी करके पेस्ट करना है।
4. रिडीम कोड के जरिए मिले रिवॉर्ड की जानकारी गेम मेल बॉक्स में मिल जाएगी।
इस तरह आप आज 15 सितंबर 2024 के लिए जारी रिडीम कोड्स के जरिए विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स को पा सकेंगे, वो भी बिल्कुल मुफ्त। इन आइटम्स को पाने के लिए आपको एक भी डायमंड व गोल्ड को खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language