Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 04, 2024, 08:07 AM (IST)
Free Fire Max redeem codes for February 4, 2024: फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है, जो कि Free Fire के बैन होने के बाद भारत में फेमस हुआ है। यह फ्री फायर गेम का ही एन्हैंस्ड वर्जन गेम है। इस गेम को जीतने के लिए प्लेयर्स को कई इ-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। हालांकि, ये सभी आइटम्स इन-गेम करेंसी के जरिए खरीदे जा सकते हैं जो डायमंड हैं। डायमंड खरीदने के लिए असल पैसों की जरूरत होती है। कई लोग बिना गेम में पैसे लगाए, तो गेम में फ्री आइटम्स पाना चाहते हैं। उनके लिए रिडीम कोड्स एक बेस्ट ऑप्शन होते हैं। वे रिडीम कोड्स के जरिए विभिन्न इन-गेम आइटम्स फ्री में जीत सकते हैं। कंपनी ने आज 4 फरवरी 2024 के लिए भी फ्री फायर रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 5 December 2025: फ्री में अनलॉक करें Bundle और Cosmetic आइटम्स आज, नए कोड दे रहे मौका
Garena Free Fire Max रिडीम कोड 12 से 15 डिजिट के होते हैं। ये कोड रिजन स्पेसिफिक होते हैं। भारतीय सर्वर के लिए 4 फरवरी 2024 के रिडीम कोड्स आ गए हैं। कोड्स को रिडीम करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। ये कोड्स लिमिटेड समय के लिए जारी किए जाते हैं। इन कोड्स का फायदा केवल पहले 500 यूजर्स ही ले सकते हैं। ऐसे में इन कोड्स को आप जीतना जल्दी रिडीम करेंगे और उतना ही पहले इसका फायदा मिलेगा। कुछ समय बाद ये सभी कोड्स एक्सपायर हो जाते हैं, जिसके बाद आप इन फ्री रिवॉर्ड्स का आनंद नहीं ले सकेंगे। आइए जानते हैं आप के लिए जारी कोड्स की लिस्ट- और पढें: Free Fire Max में Moon Flip Emote को पाने का मौका, Daily Special से करें Claim
FVGE–4FGCT–GVXS और पढें: Free Fire Max में बिना Diamond में मिल रही Winter Bones स्किन, ऐसे पाएं
FJST1-32HS-DMJG
F76Y-HGJ1U-GYTF5
FAGT-FQRD-E1XCF
FHNJ-UFGY-V6TGD
FNJH-35JIG-HTD56
FSVCD-EYIY-8URDT
FJ4K-56M7-UHONI
FF2VH-BNFH-OGH
FUJA-OQIU-Y2GBE
FFGB-HJHU-CASQE
FBNJ-K3IVI-KBNST
FRFG-TCDX-REQDF
1. सबसे पहले ऑफिशियल Free Fire Max Redemption वेबसाइट https://reward.ff.garena.com/e पर जाएं।
2. इसके बाद आपके सामने साइट का होम पेज ओपन होगा। इसके बाद Google, Facebook, Twitter, VK जैसे ऑप्शन के जरिए अकाउंट लॉग-इन करें।
3. सफलतापूर्ण लॉग-इन करने के बाद आप रिडीम कोड पेज पर पहुंच जाएंगे।
4. इसके बाद आपको 12 से 15 डिजिट वाले कोड को कॉपी करना होगा।
5. अब कॉपी कोड को बॉक्स में एंटर करें और ‘OK’ पर क्लिक कर दें।
6. रिडीम कोड के जरिए प्राप्त रिवॉर्ड की जानकारी आपको आपके इन-गेम मेलबॉक्स में प्राप्त हो जाएगी।