08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max Codes: आज रिडीम कोड्स हुए रिलीज, शानदार आइटम मुफ्त में पाने का सुनहरा मौका

Free Fire Max Redeem Code 9 October 2023: आज के कोड्स को रिलीज कर दिया गया है। इन कोड्स के माध्यम से आप फ्री में गन स्किन और आउटफिट जैसे आइटम पा सकते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 09, 2023, 10:20 AM IST

garenna

Story Highlights

  • Free Fire Max के आज के कोड्स रिलीज हो गए हैं।
  • इन कोड्स को रिडीम करके आप गन स्किन जैसे आइटम मुफ्त में पा सकते हैं।
  • Garena डेली अपने प्लेयर्स के लिए कोड्स रिलीज करता है।

Free Fire Max Redeem Code 9 October 2023: फ्री फायर मैक्स का क्रेज प्लेयर्स के बीच तेजी से बढ़ रहा है। इस ही चीज को ध्यान में रखकर गेम डेवलपर Garena ने आज यानी 9 अक्टूबर के रिडीम कोड जारी कर दिए गए हैं। इन कोड्स को रिडीम करके आप गन स्किन, आउटफिट और ग्लूवॉल जैसे ढेरों शानदार आइटम मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। इनके लिए डायमंड खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। बता दें कि गरेना डेली अपने प्लेयर्स के लिए कोड्स रिलीज करता है। हर रीजन के कोड्स अलग होते हैं और ये सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं।

Garena Free Fire MAX Redeem Codes 9 October

कोड्स बताने से पहले बता दें कि फ्री फायर मैक्स के कोड 12 अंक के होते हैं। इनको बनाने में अल्फाबेट से लेकर नंबर तक का इस्तेमाल किया जाता है। आइए अब जानते हैं आज के रिडीम कोड्स :-

4TPQRDQJHVP4
HFNSJ6W74Z48
MHM5D8ZQZP22
HHNAT6VKQ9R7
2FG94YCW9VMV
FFDBGQWPNHJX
WD2ATK3ZEA55
V44ZZ5YY7CBS
XFW4Z6Q882WY
E2F86ZREMK49

ऐसे करें कोड्स रिडीम

1. फ्री फायर मैक्स कोड्स रिडीम करने के लिए गरेना की reward.ff.garena.com वेबसाइट पर जाएं।
2. यहां अपनी आईडी से लॉग-इन करें।
3. ऊपर बताए गए किसी एक कोड को दर्ज करें।
4. अब रिडेम्पशन बटन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद कोड रिडीम हो जाएगा और आइटम आपके गेम अकाउंट में अपने आप ऐड हो जाएगा।

कब लॉन्च होगा फ्री फायर इंडिया ?

फ्री फायर इंडिया पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बनी हुआ है। इस गेम का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। इससे जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे इसकी लॉन्चिंग का पता चला है।

TRENDING NOW

रिपोर्ट्स की मानें, तो गेम फ्री फायर के इंडियन वर्जन को अगले महीने यानी नवंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका गेमप्ले ग्लोबल वर्जन से मिलता-जुलता होगा। इस बार बैटल-रॉयल गेम में नई गन्स से लेकर व्हीकल तक देखने को मिल सकती हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language