Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Sep 10, 2024, 07:15 AM (IST)
Image: Garena
Free Fire Max redeem codes today 10 September 2024: फ्री फायर बैन के बाद से ही फ्री फायर मैक्स भारतीय प्लेयर्स का दिल जीत रहा है। इस गेम की सबसे बड़ी खूबी इसके ग्राफिक्स और गेम प्ले है। इसके अलावा, गेम में नए खिलाड़ियों को दिलचस्पी दिलाने के लिए गेम डेवलपर कंपनी नए-नए इवेंट्स और मिशन लेकर आती रहती है। इन इवेंट्स के जरिए प्लेयर्स को गेम में मिलने वाले धांसू इन-गेम आइटम्स को बिल्कुल फ्री पाने का मौका मिलता है। आमतौर पर ये सभी आइटम्स गेम में असली पैसों से खरीदे जाते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 January 2026: मुफ्त में पाएं शानदार रिवॉर्ड्स, ऐसे करें रिडीम
हालांकि, कई प्लेयर्स गेम में अपने पैसे नहीं लगाना चाहते। ऐसे ही प्लेयर्स को गेम में मिलने वाले विभिन्न तरह के आइटम्स फ्री देने के लिए Garena कुछ स्पेशल कोड्स लेकर आती है। इन्हें रिडीम कोड्स कहा जाता है। इन स्पेशल कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स कई तरह के इन-गेम आइटम्स बिल्कुल मुफ्त रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। इन आइटम्स में वेपन्स, कैरेक्टर, पेट्स आदि शामिल होते हैं। अगर आप भी बिना पैसे लगाए गेम में मिलने वाले आइटम्स को मुफ्त पाना चाहते हैं, तो यहां देख लें आज 10 सितंबर 2024 के लिए जारी रिडीम कोड्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 January 2026: फ्री में मिल सकते हैं डायमंड, स्किन्स और प्रीमियम रिवॉर्ड्स, जल्दी करें
FFA0ES11YL2D और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री में मिल रहे Emote-Diamond और Pet आज, ऐसे करें अनलॉक
FFMCF8XLVNKC
FFPLOJEUFHSI
FFBCJVGJJ6VP
FFBI7FETDGE6
FFBCRT7PT5DE
FFBCEGMP3OJ1
FFICDCTSL5FT
FF5MZX834ME3
FFAC2YXE6RF2
FFMCLJESSCR7
FFBCLY4LNC4B
FFBBSJRK4ICE
FF5XZSZM6LEF
FFB4CVTBG7VK
FFBC4SYBK3M4
FFGTYUO4K5D1
1. सबसे पहले अपने फोन में Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन कर लें, जो (https://reward.ff.garena.com/en) है।
2. अब यहां आपको अपने अकाउंट से लॉग-इन करना होगा।
3. अब आप ऊपर दिए कोड्स को यहां जाकर कॉपी पेस्ट कर सकते हैं।
4. कंफर्म करके अपने कोड्स को रिडीम कर लें।
5. कोड के जरिए मिल रिवॉर्ड की जानकारी गेम मेल बॉक्स में मिलेगी।
कोड्स को रिडीम करने से पहले कुछ बातों को जरूर ध्यान दें। हर रीजन के लिए अलग-अलग कोड जारी होता है। ये कोड भारतीय सर्वर के लिए जारी कोड्स हैं, जिनका इस्तेमाल 12 घंटे के अंदर ही किया जा सकता है।