Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 03, 2024, 09:01 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Code Today 3 April 2024: रिडीम कोड फ्री आइटम पाने का अच्छा जरिया है। प्लेयर्स को रिडीम कोड के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए न टास्क करना होता है और न ही डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करने होते हैं। वे बस कोड को रिडीम करके गन स्किन, वेपन, क्रेट, पेट, कैरेक्टर और इमोट जैसे आइटम पा सकते हैं। इन कॉस्मेटिक आइटम के अलावा गेमर्स को फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड में कई बार इन-गेम करेंसी यानी डायमंड भी मिल जाते हैं, जिन्हें आमतौर पर असली के पैसों से खरीदना पड़ता है। ये सभी आइटम प्लेयर्स के गेम को मजेदार भी बनाते हैं। साथ ही, जीतने में भी उनकी मदद करते हैं। और पढें: Free Fire Max: आधे Diamonds में मिल रहा Stick No Bills Gloo Wall Skin, ऐसे करें Claim
बता दें कि लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena समय-समय पर रिडीम कोड जारी करता रहता है। हर रीजन के लिए अलग कोड आता है और ये नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। इन्हें समय रहते रिडीम करना पड़ता है, क्योंकि कुछ टाइम बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। और पढें: Free Fire Max में हुई Backpack Royale इवेंट की एंट्री, फ्री में मिल रहा Exclusive Trouble Unchained बैकपैक
रिडीम कोड के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को न डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही कोई टास्क करना होगा। गेम में आने वाले इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को स्पेसिफिक टास्क पूरा करना पड़ता है। यही कारण है कि प्लेयर्स हमेशा रिडीम कोड का इंतजार करते हैं। यहां आज के लिए आए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड (Free Fire MAX Redeem Code today 3 April 2024) बताए गए हैं। साथ ही, उन्हें रिडीम करने का तरीका भी बताया गया है। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 23 September 2025: खिलाड़ियों के लिए रिलीज हुए कोड, फ्री में Claim करें Bundle-Gloo Wall स्किन
नोट: फ्री फायर भारत में बैन है। हालांकि, इसका बेहतर ग्राफिक्स वर्जन फ्री फायर मैक्स अभी भी खेला जा सकता है। रिडीम कोड दोनों वर्जन के लिए एक ही होते हैं और काम करते हैं।